नेत्रहीन गांधारी का सीपी आरती सिंह ने किया अभिनंदन
डॉ. आरती सिंह ने भी गांधारी को अपनी शुभकामनाएं
अमरावती/दि.21- वझ्झर स्थित स्व. अंबादासपंत वैद्य आश्रमशाला में रहते हुए अपनी पढाई-लिखाई पूर्ण कर जिला सामान्य अस्पताल में स्वास्थ्य सेविका के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करनेवाली गांधारी शंकरबाबा पापलकर का शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा भावपूर्ण सत्कार किया गया और उसे भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई. बता दें कि, जन्म से नेत्रहीन रहनेवाली गांधारी कई वर्ष पहले लावारिस बरामद हुई थी. जिसे पालन-पोषण हेतु वझ्झर स्थित आश्रम के संचालक शंकरबाबा पापलकर के सुपुर्द किया गया था और शंकरबाबा पापलकर ने उसे अपनी मानस कन्या के तौर पर पाल-पोसकर बडा बनाने के साथ ही पढा-लिखाकर सुयोग्य बनाया. जिसके चलते गांधारी ने स्वास्थ्य महकमे की परीक्षा उत्तीर्ण कर सरकारी नौकरी प्राप्त की. जिसके लिए विगत दिनों ही जिलाधीश पवनीत कौर ने गांधारी का सत्कार करते हुए अभिनंदन किया था. वहीं अब शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने भी गांधारी को अपनी शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर वर्षा काले, नंदकिशोर अकोलकर व अनिल पिहुलकर आदि उपस्थित थे.