अमरावती

सेवा कार्य दिवस के रुप में मनाया उपमुख्यमंत्री फडणवीस का जन्मदिन

विधायक प्रवीण पोटे पाटील की संकल्पना

अमरावती/दि.23 – विधायक प्रवीण पोटे पाटील की संकल्पना से राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जन्मदिन सेवा कार्य दिवस के रुप में मनाया गया. सेवाभावी कार्यों के माध्यम से चांदूर बाजार के थिलोरी गांव में मूसलाधार बारिश से दीवार गिरकर मृत हुए परिवार को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई. परिवार के बच्चों का शैक्षणिक खर्च की जिम्मेदारी प्रवीण पोटे ने ली. उसी प्रकार पी.आर. पोटे पाटील आयुर्वेदिक महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रहाटगांव में श्री स्वामी समर्थ मंदिर, आरोग्य सेवा कालोनी में पौधा रोपण किया गया. भानखेडा स्थित मतोश्री वृद्धांश्रम में वृद्धों को ब्लैंकेट तथा वर्ष भर का अनाज प्रदान किया गया. वृद्धों को लगने वाली दैनंदिन वस्तुओं का वितरण भी विधायक प्रवीण पोटे के हस्ते किया गया. इस अवसर पर भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, रविंद्र खांडेकर, मंगेश खोंडे, दिपक खताडे, गजानन देशमुख, तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, गोपाल तिरमारे, श्रेयशकुमार पोटे, नरेंद्र देशमुख, अजय सामदेकर, विवेक कलोती, जयंत आमले, श्याम पाध्ये, विवेक चुटके, धिरज बारबुद्धे, वंदना मडघे, आशिष कोरडे, प्रकाश पुंड सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button