अमरावती

बालासाहब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक की मुख्यमंत्री ने रखी आधारशिला

उपमुख्यमंत्री, राजस्व मंत्रियों के हस्ते भूमिपूजन

  • 14 माह में होगा पूरा काम

मुंबई/दि.1 – शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के राष्ट्रीय स्मारक के पहले चरण का काम 14 महिनों में पूरा हो जाएगा. स्मारक में संग्रहालय, आर्ट गैलरी, रिसर्च सेंंटर, म्युझियम, लाईब्ररी, आडीटोरियम बनाया जाएगा. बुधवार को दादर के शिवतिर्थ के निकट स्थित महापौर निवास में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की मौजूदगी में बालासाहब के स्मारक का भूमिपूजन हुआ. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, प्रदेश के उद्योगमंत्री तथा बालासाहब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक समिति के सचिव सुभाष देसाई, नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, परिवहन मंत्री अनिल परब, महापौर किशोरी पेढणेकर, सांसद संजय राउत, अरविंद सावंत, राहुल शेवाले, विनायक राउत, विधायक सदा सरवनकर, रोहित पवार, मुख्य सचिव सिताराम कुंटे, मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के आयुक्त आर.ए.राजीव, मुंबई मनपा आयुक्त आय.एस.चहल, मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले आदि मान्यवर उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ठाकरे, उपमुख्यमंत्री पवार,राजस्व मंत्री थोरात के हस्ते महापौर निवास के मैदान में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया गया. उसके बाद मान्यवरों के हस्ते बटन दबाकर स्मारक के काम की शुरुआत की गई. इस समय मैदान में पौधारोपण भी किया गया. पश्चात मुख्यमंत्री व अन्य मान्यवरों की उपस्थिति में स्मारक की कोनशिला का अनावरण किया गया.
यहां हुए एक छोटे समारोह में चित्रफित के माध्यम से स्मारक बाबत प्रस्तुतिकरण किया गया. मंत्री देसाई के हस्ते उपस्थित मान्यवरों समेत वास्तु विशारद आभा लांबा, विकासक टाटा कंपनी के विनायक देशपांडे का सत्कार किया गया. कोरोना के पृष्ठभूमि पर भीड संबंध के सभी निर्देशों का पालन कर चुनिंदा लोगों की उपस्थिति के साथ इस भूमिपूजन समारोह का नियोजन किया गया था. उसका ऑनलाइन सीधा प्रसारण भी किया गया. बालासाहब से जुडे संग्रहालय और स्मारक को अद्यावत तकनीक से जोडा जाएगा. उसके अंतर्गत महापौर निवास परिसर और उसके अंदर के कमरों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button