अमरावतीमहाराष्ट्र

मुख्यमंत्री माझी शाला सुंदर शाला अभियान

शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग का उपक्रम

मोर्शी/ दि.8– राज्य की सभी व्यवस्थापन की सभी माध्यम की शाला में मुख्यमंत्री माझी शाला सुंदर शाला ये अभियान चलाया जा रहा है. उसी प्रकार की मार्गदर्शक सूचना आयुक्त शिक्षा महाराष्ट्र राज्य पुणे ने राज्य की सभी संबंधितों को लिखित पत्रक द्बारा दी है. जिसमें जिले की शाला में शुरू अभियान की समीक्षा संबंधित पर्यवेक्षीय यंत्रणा द्बारा ले. हर सप्ताह में जानकारी प्रस्तुत करें. मुख्यमंत्री के पत्र प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचने का ध्यान रखे. इस अभियान के उपक्रम के माध्यम से बालसंसद, वाचन, परसबाग, पूर्व विद्यार्थी शिविर, स्वच्छता, क्रीडा स्पर्धा, उदबोधन, शाला सुधार, सम्मेलन आदि का उपक्रम आयोजित करें तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य, जांच शिविर, पर्यावरण संवर्धन, प्रधान मंत्री पोषण शक्ति अभियान उपक्रम की जानकारी दे. कला, संगीत, नाट्य, क्रीडा, साहित्य आदि क्षेत्र के कलाकारों को आमंत्रित कर शामिल करें. राज्यस्तर, विभागस्तर द्बारा इस अभियान का मूल्यांकन करें.

मुख्यमंत्री माझी शाला सुंदर शाला अभियान अंतर्गत प्रत्येक जिले से प्रथम, द्बितीय, तृतीय क्रमांक घोषित कर उसमें से प्रथम पुरस्कार विजेता विद्यार्थी, उनके पालक व वर्ग शिक्षक मुख्यमंत्री महोदय के समेत भेट के लिए व भोजन के लिए आमंत्रित किए जायेंगे.
मुख्यमंत्री माझी शाला सुंदर शाला इस शासन के अभियान में सभी शाला शामिल होकर दी गई सूचना का नियमित रूप से पालन कर ने किया है.

Related Articles

Back to top button