चांदूर रेल्वे/दि.14– मुख्यमंत्री माझी शाळा-सुंदर शाळा यह अभियान राज्य में चलाया गया था. इसके नुसार तहसील के संत गाडगेबाबा विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय मांजरखेड (कसबा) में भी यह अभियान चलाया गया. अभियान के बाद केंद्रस्तरीय समिति ने विद्यालय के संपूर्ण उपक्रमों का मूल्यांकन किया. जिसमें चयन समिति व केंद्र समिति ने तारीखवार मूल्यांकन कर विद्यालय की फाईल जांच व निरीक्षण किया. जांच के पश्चात समिति ने विद्यालय का तहसील स्तर पर प्रथम स्थान घोषित किया.
इस उपक्रम में 45 दिन विद्यालय के कक्षा 5 वीं से 12 वीं के सभी विद्यार्थी सहभागी हुए थे. विद्यालय के संस्थापक, सचिव व प्रा. बी.आय.इंगले ने समय समय पर मार्गदर्शन किया. इस अभियान में तहसील में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर चतुराजी बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था अमरावती के संस्थापक/सचिव प्रा. बी.आय.इंगले व संस्था के सभी पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों, कर्मचारी व अभिभावकों का अभिनंदन किया. मुख्याध्यापक-प्राचार्य यु.आर ढगे के मार्गदर्श में पर्यवेक्षक पी.के सरदार, के.आरडोंगरे,एस.डब्ल्यू.धोटे,पी.एस.राऊत,ए.बी.शिरपूरकर,श्री.टी.बी.पठाण,एन.एच.मडघे,एम.बी.महाजन,आर.एम.मनवर,व्ही.व्ही.रोटे, डी.के.पवार,ए.एन.बोरकर,जे.एस.मालोदे,एस.सी. सूर्यवंशी, एच.बी.यावले, सी.डी.काले समेत साधना इंगले, व्ही. डी.इंगले, एम.आर.इंगले, जी.आर.भांडे, एस.आर.डोंगरे तथा विद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी आर.व्ही. वानखडे, पी.जी.दामले, बी.बी.इंगले, व्ही.एस.नेवारे, पी.एन.कोराटे, अक्षय पलसपगार ने इस उपक्रम को सफल बनाने प्रयास किए.