अमरावतीमहाराष्ट्र

मुख्यमंत्री माझी शाला-सुंदर शाला उपक्रम

संत गाडगे बाबा विद्यालय तहसील में अव्वल

चांदूर रेल्वे/दि.14– मुख्यमंत्री माझी शाळा-सुंदर शाळा यह अभियान राज्य में चलाया गया था. इसके नुसार तहसील के संत गाडगेबाबा विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय मांजरखेड (कसबा) में भी यह अभियान चलाया गया. अभियान के बाद केंद्रस्तरीय समिति ने विद्यालय के संपूर्ण उपक्रमों का मूल्यांकन किया. जिसमें चयन समिति व केंद्र समिति ने तारीखवार मूल्यांकन कर विद्यालय की फाईल जांच व निरीक्षण किया. जांच के पश्चात समिति ने विद्यालय का तहसील स्तर पर प्रथम स्थान घोषित किया.
इस उपक्रम में 45 दिन विद्यालय के कक्षा 5 वीं से 12 वीं के सभी विद्यार्थी सहभागी हुए थे. विद्यालय के संस्थापक, सचिव व प्रा. बी.आय.इंगले ने समय समय पर मार्गदर्शन किया. इस अभियान में तहसील में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर चतुराजी बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था अमरावती के संस्थापक/सचिव प्रा. बी.आय.इंगले व संस्था के सभी पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों, कर्मचारी व अभिभावकों का अभिनंदन किया. मुख्याध्यापक-प्राचार्य यु.आर ढगे के मार्गदर्श में पर्यवेक्षक पी.के सरदार, के.आरडोंगरे,एस.डब्ल्यू.धोटे,पी.एस.राऊत,ए.बी.शिरपूरकर,श्री.टी.बी.पठाण,एन.एच.मडघे,एम.बी.महाजन,आर.एम.मनवर,व्ही.व्ही.रोटे, डी.के.पवार,ए.एन.बोरकर,जे.एस.मालोदे,एस.सी. सूर्यवंशी, एच.बी.यावले, सी.डी.काले समेत साधना इंगले, व्ही. डी.इंगले, एम.आर.इंगले, जी.आर.भांडे, एस.आर.डोंगरे तथा विद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी आर.व्ही. वानखडे, पी.जी.दामले, बी.बी.इंगले, व्ही.एस.नेवारे, पी.एन.कोराटे, अक्षय पलसपगार ने इस उपक्रम को सफल बनाने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button