मुख्यमंत्री माझी सुंदर शाला पुरस्कार वितरण समारोह
प.स भातकूली शिक्षण विभाग का आयोजन

भातकुली/दि.30– भातकुली पं.स के शिक्षण विभाग व्दारा दजर्ेंदार व्हिडीओ निर्मिती स्पर्धा व मुख्यमंत्री माझी सुंदर शाला स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन पंचायत समिती के सभागृह मेंं किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प.स के शिक्षणाधिकारी दिपक कोकतरे ने की तथा प्रमुख अतिथी के रूप में गुटविकास अधिकारी तुषार दांडगे , सहाय्यक गुटविकास अधिकारी प्रविण वानखेडे, शालेय पोषक आहार अधिक्षक नरेंन्द्र गायकवाड, शिक्षण विस्तार धिकारी पंजाबराव पवार, केंन्द्र प्रमुख वसंत लोहेकर उपस्थित थे.
सर्वप्रथम सावित्री बाई फुले की प्रतिमा का पुजन व पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरवात की गई सभी उपस्थित मान्यवरों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री माझी सुंदर शाला इस उपक्रम अंतर्गत जि.प पूर्व माध्यमिक मराठी शाला आसरा, जि.प पुर्व माध्यमिक मराठी शाला वायगांव, जि.प पूर्व माध्यमिक उर्दू शाला टाकरखेडा, आदर्श इंग्लिश प्रायमरी स्कूल भातकुली, राष्ट्रीय शेतकी विद्यालय खोलापूर, विनायक इंग्लिश प्रायमरी स्कूल पूर्णानगर, इन शालाओं के मुख्याध्यापक व सभी शिक्षक शिक्षिका का शाल, मोमेंटो, प्रमाणपत्र,पुष्पगुच्छ, प्रदान कर सत्कार किया गया. वही दर्जेदार व्हिडीओ निर्मिती स्पर्धा के लिए लखनसिंग जाधव,शैलेंन्द्र दहातोंडे, सोनाली यवले, दिपाली बाभूलकर, मो. मुश्ताद अहमद, स्वाती यावले, श्याम चौकडे, सुवर्णा घाटेकर, समिना परवीन मो अलीम, उषा धुर्वे, शैलेष मादले, प्रतिक्षा मोहोड, दिलिप कुमरे, संगीता लोहेकर, पंकज दहिकर, दिनेश लांडगे, इन विजेता स्पर्धको को मोमेंटो, प्रमाणपत्र पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र दहातोंडे ने किया. व आभार सुजाता सोनवनेे ने माना.