मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना में गठित समिति की जिम्मेदारी संबंधित विभाग को दे
महाराष्ट्र राज्य तहसील व नायब तहसीलदार संगठना की जिलाधीश से मांग
* प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.9– राज्य शासन की ‘मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना’ पर अमल करने के लिए गठित समिति के सदस्य सचिव पद की जिम्मेदारी तहसीलदार की बजाए संबंधित विभाग को देने की मांग को लेकर आज महाराष्ट्र राज्य तहसीलदार व नायब तहसीलदार संगठना की अमरावती जिला शाखा के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, ‘मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना’ पर अमल करने के लिए गठित समिति के सदस्य सचिव पद की जिम्मेदारी तहसीलदार की बजाए संबंधित विभाग को दी जाए. इस बाबत संगठना के नाशिक मुख्यालय का ज्ञापन भी 5 जुलाई को सौंपा गया था. वह प्रस्तुत किया गया है. तहसीलस्तरीय गठित समिति के सदस्य सचिव का पद तहसीलदार से निकालकर संबंधित विभाग के पास देने की कार्रवाई करने का प्रस्ताव महाराष्ट्र राज्य तहसीलदार व नायब तहसीलदार संगठना की राज्यस्तरिय बैठक में सभी सदस्यों ने एकजुटता से लिया है. इस कारण संबंधित विभाग के पास यह जिम्मेदारी देने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपनेवालो में अमरावती जिला शाखा के जिलाध्यक्ष विजय लोखंडे, उपाध्यक्ष अरविंद मालवे, सचिव अशोक कालिवकर, सहसचिव अविनाश हाडोले, कोषाध्यक्ष प्रवीण देशमुख, महिला प्रतिनिधि टिना चव्हाण आदि का समावेश था.