अमरावती

मुख्यमंत्री ठाकरे व शरद पवार को

सोशल मीडिया पर बदनाम करने वाले पर अपराध दर्ज करे

* राहुल माटोडे ने दी सायबर पुलिस थाने में शिकायत
अमरावती/ दि.25– राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व राष्ट्रवादी पार्टी प्रमुख शरद पवार के बारे में आक्षेप युक्त और बदनाम करने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर किया है. उस अमोल जैन नामक व्यक्ति के खिलाफ कानूनन कार्रवाई करते हुए तत्काल अपराध दर्ज किया जाए, ऐसी मांग को लेकर युवा सेना, जिला समन्वयक राहुल माटोडे ने सायबर पुलिस थाने में ज्ञापन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई.
शिवसेना पदाधिकारी राहुल माटोडे, वसंत गौरखेडे, सुनील राउत, निखिल साव, महेश खोडे ने शिकायत में बताया कि, न्यू हाईस्कूल मेन नामक वॉटस् एप ग्रुप में 200 से 300 सदस्य शामिल है. इस ग्रुप पर संबंधित मोबाइल धारक ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, इसी तरह राष्ट्रवादी के नेता शरद पवार के बारे में आक्षेपयुक्त पोस्ट कर शिवसेैनिकों को भडकाने का प्रयास किया. गंदी और आपत्तिजनक पोस्ट शेअर की गई. इसके कारण जिले व शहर के शिवसैनिकों की भावना पर आघात पहुंचा है. जिससे शिवसैनिकों में काफी गुस्सा निर्माण हुआ है. समाज में तेढ निर्माण करने वाले व कानून तथा सुव्यवस्था बिगाडने का प्रयास करने वाले उस व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा उस व्यक्ति का पता कर शिवसेना अपनी स्टाइल में उसका बंदोबस्त करेंगे, ऐसी भी चेतावनी सौंपे ज्ञापन में की गई.

Related Articles

Back to top button