अमरावती/ दि.1 – जनता की पंसद पर खरे उतरने वाले राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे संकट को अवसर में परिवर्तन करने वाले मुख्यमंत्री है. ऐसा प्रतिपादन महाविकास आघाडी सरकार को राज्य में दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के पूर्व सांसद अंनत गुढे ने व्यक्त किया. पूर्व सांसद अनंत गुढे ने कहा कि, इसके पहले राज्य में शरद पवार व्दारा राज्य में पुलोद का प्रयोग किया था उस समय भी अनेको पार्टियां सरकार में शामिल थी किंतु वह प्रयोग सफल नहीं हो सका. किंतु उध्दव ठाकरे की महाविकास आघाडी सरकार मेें तीन पार्टियों का समावेश होने पर भी महाविकास आघाडी सफल हुई है और दो वर्ष का कार्यकाल सफल रहा.
महाविकास आघाडी सरकार की स्थापना होने के पश्चात राज्य में सरकार ने किसानों को 1 लाख 50 हजार रुपए की कर्जमाफी दी. शिवसेना व्दारा अपने वचननामे में किए गए वादे पूरे किए, कोरोना संकट काल में सभी व्यवहार ठप्प हुए थे ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने परिस्थिति को संभाला. इतना ही नहीं महाराष्ट्र के कोकण में दो बार अतिवृष्टि का संकट निमार्ण हुआ था जिसमें राज्य सरकार व्दारा किसानो को राहत दी गई ऐसे अनेको कार्य आघाडी सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में किए. ऐसा प्रतिपादन जिले के पूर्व सांसद अनंत गुढे ने व्यक्त किया.