-
महाराष्ट्र वाहतुक सेना ने किया अभिनंदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – राज्य के मुख्मंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने दिए गए वचन का पालन करते हुए राज्य को पंजीकृत ऑटो रिक्शा चालकों को 1500-1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की. राज्य की ऑटो चालकों को आर्थिक सहायता दी जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र वाहतुक सेना द्बारा की गई थी. जिसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के ऑटो रिक्शा चालकों के लिए 107 करोड रुपए का प्रावधान किया. जिसमें पंजीकृत ऑटो चालकों के खाते में सीधे 1500 रुपए की राशि जमा होना शुरु हो चुकी है. राज्य के मुख्मंत्री उद्धव ठाकरे द्बारा अपना वचन निभाने में महाराष्ट्र वाहतुक सेना के जिला सचिव नरेश नागमोते ने मुख्मंत्री उद्धव ठाकरे का अभिनंदन किया.
महाराष्ट्र वाहतुक सेना के जिला सचिव नरेश नागमोते ने कहा कि, अमरावती के सभी ऑटो चालक आरटीओ कार्यालय में जाकर अपना पंजीयन करवाए और अनुदान का लाभ लें. मुख्मंत्री उद्धव ठाकरे द्बारा आर्थिक सहायता दिए जाने पर अमरावती, चंद्रपुर के ऑटो चालकों में हर्ष का वातावरण है. महाराष्ट्र वाहतुक सेना के जिला सचिव नरेश नागमोते धीरज वंजारी, विजय खंडारे, समाजसेवक शिवकुमार मोहनानी, अजय यादव, महादेव खरड, संतोष सोनटक्के, बबलूभाउ, संतोष शेरेकर ने मुख्मंत्री उद्धव ठाकरे का आभार व्यक्त किया.