अमरावती/ दि.21– राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के पैरों तले की जमीन खिसक रही हैं. हिंदू शिवसेना का साथ छोड रहे है, यह निश्चित होने के पश्चात मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे पुन: हिंदूत्व का राग अलाप रहे हैं ऐसा जिले के पूर्व पालकमंत्री तथा भाजपा किसान प्रकोष्ठ नेता डॉ. अनिल बोंडे ने कहा. डॉ. बोंडे ने शिवसेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि, अब शिवसेना स्वतंत्र पार्टी नहीं रही हैं. शिवसेना अब शरद पवार की बी टिम बनकर रह गई हैं. संजय राऊत कट्टर शिवसैनिक न रहकर शरद पवार के चमचे बनकर रह गए है. शरद पवार सिर्फ हिंदूओं के वोट लेने के लिए शिवसेना का इस्तेमाल कर रहे हैं.
डॉ. बोंडे ने आगे कहा कि, एमआयएम को निमंत्रण देने का स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने स्वागत किया, तथा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि, समविचारी पार्टियां अगर एक होती है तो अच्छा हैें. सुप्रिया सुले व एमआयएम के विचार एक समान हैं. दोनो ने हिजाब के पहरावे को लेकर आंदोलन किया. राष्ट्रवादी महिला आघाडी ने हिजाब को कॉलेज में अनुमति दिए जाने हेतु रास्तों पर आंदोलन किया. शिवसेना सांसद सजय राऊत ने भी हिजाब का समर्थन किया. आगामी काल में शिवसेना राष्ट्रवादी की बी टिम के तौर पर काम करेंगी और चुनाव मैदान में उतरेगी और उसकी स्थिति न घर का न घाट का ऐसी रहेगी ऐसा भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अनिल बोंडे ने कहा.