मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना
मनपा क्षेत्र में अब तक 56,526 महिलाओं के आवेदन
* 19,734 आवेदन मंजूर, 13 नामंजूर
* शेष आवेदनों की जांच जारी
अमरावती/दि.23- राज्य शासन के मुख्य मंत्री मेरी लाडली बहन योजना के लिए अमरावती मनपा क्षेत्र में अब तक कुल 56 हजार 526 पात्र लाभार्थी महिलाओं ने आवेदन भरा रहने की जानकारी उपायुक्त नरेन्द्र वानखडे ने दिए. शहर में 22 अगस्त तक पोर्टल प्राप्त हुए 56 हजार 526 आवेदनों में से 19 हजार 734 आवेदन मंजूर किए गए है. जबकि 13 आवेदन नामंजूर किए गए है. शेष आवेदनों के जांच कर मंजूर करने का काम जारी है.
शहरी क्षेत्र की अधिक से अधिक पात्र महिला लाभार्थियों को इस योजना का लाभ लेने के लिए अमरावती मनपा की ओर से शहर महिला बालविकास विभाग पर्यवेक्षिका, आंगनवाडी सेविका से संपर्क कर आवेदन भरने का आवाहन आयुक्त सचिन कलंत्रे ने किया है. मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के तहत महिला लाभार्थियों के आवेदन भरने की प्रक्रिया अधिक सुलभ होने कके लिए अमरावती मनपा प्रयास कर रही है. इस योजना का काम उपायुक्त नरेन्द्र वानखडे व समाजविकास अधिकारी धनंजय शिंदे देख रहे है. जिन पात्र इच्छुक महिला लाभार्थियों ने अब तक आवेदन भरा नहीं है. उन्हें मनपा के जोन कार्यालय जाकर सहायता केंद्र को भेंट देकर अपना आवेदन भरने का आवाहन भी आयुक्त सचिन कलंत्रे ने किया है.