मुख्यमंत्री मेरा विद्यालय सुन्दर शाला अभियान-2
जि.प. गर्ल्स हाई स्कूल विभागीय से प्रथम
अमरावती/दि.19– हाल ही में मुख्यमंत्री मेरा विद्यालय सुन्दर विद्यालय अभियान चरण क्र. 2 परिणाम परिणाम शासन व्दारा घोषित किया गया. सिमें जिला परिषद गर्ल्स हाईस्कूल कैंप अमरावती ने अमरावती संभाग के पांच जिलों में से सरकारी समूह से प्रथम पुरस्कार जीतकर अमरावती जिले का नाम रोशन किया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक और गट शिक्षणाधिकारी पंचायत समिति अमरावती वर्ग 2 के पद पर कार्यरत धनंजय वानखड़े के नेतृत्व में गहन मार्गदर्शन और अपार मेहनत के तहत स्कूल की सभी प्रशिक्षित टीम की मदद से स्कूल इस मुकाम तक पहुंची है.
मुख्यमंत्री मेरा विद्यालय-सुन्दर विद्यालय चरण क्र. 2 में विभिन्न केंद्रीय स्तर, तहसील स्तर, जिलास्तर, मंडल स्तर और राज्यस्तर की समितियों द्वारा कुल 150 अंकों के लिए बुनियादी ढांचे, सरकारी नीति कार्यान्वयन और शैक्षिक उपलब्धि जैसे विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया गया था. स्कूल के प्राचार्य धनंजय वानखड़े के नेतृत्व में पहली बार स्कूल का राज्य स्तरीय मूल्यांकन आयोजित किया गया है. हाल ही में सरकार की ओर से रिजल्ट घोषित किया गया है और स्कूल को संभाग स्तर पर प्रथम क्रमांक मिला है. पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र, बैज तथा कुल 21 लाख रुपये का चेक पुरस्कार प्राप्त हुआ. 15 अक्टूबर को जमशेद भाभा थिएटर भवन मुंबई में आयोजित मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, उपमुख्यमंत्री अजितजी पवार, शिक्षा मंत्री दीपकजी केसरकर, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा कुन्दन तथा शिक्षण आयुक्त सूरज मांद्रे की उपस्थिती में यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया. शाला के प्राचार्य एवं समूह शिक्षा अधिकारी धनंजय वानखड़े की टीम और स्कूल के उद्यमशील शिक्षक वीरेंद्र ब्राह्मण ने सभी तकनीकी सहयोग से यह सफलता हासिल की है. विद्यालय के पारलकर, अंधले, माधवी पवार का मार्गदर्शन भी मिला तथा विलास निचित, अतुल कडू, शेषराव मडावी, गजेंद्र सिंह धन्नावत, नितिन लोनाग्रे, प्रफुल्ल होले, बोकाडे, कटकटालवारे, मंगेश मानकर, बाभुलकर, मुधोलकर, गावंडे, राणे, मालसने, कालमेघ, भावना चव्हाण, वृषाली राउलकर, स्थापना प्रमुख पंकज मेंढे (वि.से.), हेमलता रौन एवं समस्त कार्यालय स्टाफ का योगदान रहा.