अमरावतीमहाराष्ट्र

मुख्याधिकारी गजानन लोहकरे का सत्कार

गजानन महाराज मंदिर समिति ने माना आभार

अमरावती/दि.21-गजानन महाराज मंदिर में शुरु सभी मंडप के कार्य में मुख्याधिकारी विजय लोहकरे ने महत्वपूर्ण सहयोग किया. उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए गजानन महाराज मंदिर समिति की ओर से गजानन महाराज प्रकट दिवस पर मुख्याधिकारी को सत्कार किया गया. इस अवसर पर विधायक केवलराम काले ने मुख्याधिकारी लोहकरे के कार्य की सराहना कर उनका सत्कार किया. इस समय विजयपाल कडू, युगंधर सोनोने, दिलीप गावंडे, बंटी ठाकरे, गजानन थोरात, कपिल सहारे, पंकज मोरे, पंकज माकोड़े, मनीष मोहोड, डॉक्टर जिराफे, रवि सावलकर, राहुल सोनोने आदि समिति पदाधिकारी मौजूद रहे.

Back to top button