मुख्य पंजीयन अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम लिया गया
अमरावती दि.२५ -२२ फरवरी को सांय ६ बजेे अमरावती पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के कार्यालय में मुख्य पंजीयन प्रशिक्षक द्वारा मुख्य पंजीयन अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम लिया गया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत थे तथा प्रमुख अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष डॉ. सुनील देशमुख, किशोर बोरकर, कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष भैयासाहब पवार, पूर्व महापौर व नगरसेवक विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे उपस्थित थे.
मुख्य पंजीयन अधिकारियों को शहर कांग्रेस के मुख्य पंजीयन प्रशिक्षक के रूप में सलीमभाई मिरावाले ने प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने दिए अनुसार मार्गदर्शन किया. इसके साथ ही डॉ. सुनील देशमुख और भैया साहब पवार ने भी उपस्थितों को आवाहन किया कि स्वयंस्फूर्ति से शहर के मेंबरशिप का टारगेट समय पर पूरा करे, ऐसा बताया.
कार्यक्रम का आभार विनोद मोदी ने माना.
इस अवसर पर संजय वाघ, अशोक रेवस्कर, भैयासाहब निचल, संजय बोबडे, संजय पमनानी, जितेन्द्र वाघ, जयश्री वानखडे, प्रकाश पहुरकर, राजा बांगडे, निलेश गुहे, अक्रम देखमुख, गजानन राजगुरे, यासिर भारती, अब्दुल रफिक पत्रकार, विशाल ऊर्फ विक्की वानखडे, शहेनयशहा, समी उल्ला खान, संदेश सिंघाई जैन, सागर घुंडीयाल, भास्कर रिठे, अयजय पोपटानी, अमोल डोंगरे, शुभम वानखेडे, राहुल सातपुते, महेश येते, अब्दुल अंसार, रेहान अली, प्रदीप शेेवतकर, रर्विन्द्र मांगलेकर, प्रशांत नरेन्द्र महल्ले, राहुल तायडे, निखिल इंगोले, सुजल इंगले, बब्बूभाई लालूवाले, सतीश महोरे, राजेश चव्हाण, श्याम प्रजापति प्रमुख रूप से उपस्थित थे.