विद्यार्थियों को सामाजिक सेवा का मूल्य अंगीकार करना चाहिए ः एड. ठाकुर
रासेयो के निवासी श्रम शिविर को पालकमंत्री ने दी भेंट
अमरावती/दि.30-विद्यार्थियों के जीवन में संस्कार का, सर्वधर्म समभाव का मूल्य अंगीकार करने का काम राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से किया जाता है. रासेयो के विद्यार्थियों ने उनके जीवन में सामाजिक सेवा का मूल्य अंगीकार करना चाहिए. जीवन में सेवा व त्याग यह मूलमंत्र को स्वीकार कर समाज सेवा करनी चाहिए, ऐसा प्रतिपादन जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने किया.
कौशल्य विकास व उद्योजकता मंत्रालय अंतर्गत तिवसा तहसील के शेंडोला खुर्द में शासकीय औद्योगिक शिक्षण प्रशिक्षण संस्था की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के निवासी श्रम संस्कार शिविर को श्रीमती ठाकुर ने भेंट दी. इस समय वे बोल रही थी.
इस समय जिला परिषद की महिला व बालकल्याम समिति की सभापति पूजा आमले, तिवसा पंचायत समिति सभापती शिल्पा हांडे, उपसभापती शरद वानखेडे, तिवसा सरपंच मुकुंद पुनसे, शेंडोला खुर्द की सरपंच अर्चना चिकुटे, व्यवसाय शिक्षण प्रशिक्षण प्रादेशिक कार्यालय के सहसंचालक देवतले, मोझरी के प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य विवेक पडोले, शास. तंत्र माध्यमिक शाला के मुख्याध्यापक रविन्द्र लोखंडे,जिला व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण अधिकारी कमलाकर विसाले, जिला मध्यवर्ती बैंक के उपाध्यक्ष सुरेश साबले, उपविभागीय अधिकारी डॉ.नितीन व्यवहारे,तहसीलदार वैभव फरतारे आदि उपस्थित थे.
इस समय यशोमती ठाकुर ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में सफल होने के लिए विद्यार्थियों को शिक्षण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्हें व्यक्तित्व, रुची, आदतें, दृष्टिकोण, जीवनावश्यक मूल्य व क्षमता विकसीत करनी चाहिए. शिविर में गुरुकुंज मोझरी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के विद्यार्थी उपस्थित थे. 27 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित शिविर में ग्रामस्वच्छता, स्पर्धा परीक्षा बाबत मार्गदर्शन, प्रभात फेरी, अंधश्रद्धा निर्मुलन, सामुदायिक प्रार्थना, मानवी जीवन में संस्कारों का महत्व आदि विषयों पर व्याख्यान सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने की जानकारी संस्था के प्राचार्य विवेक पडोले ने दी. इस समय भातकुली तहसील के आष्टी के बीएसएफ के जवान शहीद कांस्टेबल संजय जवंजाल को सेवा में तैनात रहते हृदयविकार का तीव्र झटका आया. उनके परिवार को भेंट देकर श्रीमती ठाकुर ने उन्हें सांत्वना दी.