अमरावतीमहाराष्ट्र

विभिन्न मुद्दों पर गूंजी चिखलदरा पंस की आमसभा

मेलघाटवासियों की समस्याएं हल की जाए

* विधायक केवलराम काले के प्रशासन को आदेश
चिखलदरा/दि.25-चिखलदरा पंचायत समिति की वार्षिक आमसभा चिखलदरा पंचायत समिति के प्रांगण में हुई. विधायक केवलराम काले की अध्यक्षता में हुई इस सभा में गटविकास अधिकारी शिवशंकर भारसाकडे, तहसीलदार जीवन मोरणकर, पुलिस निरीक्षक प्रशांत मसराम तथा पदाधिकारी हिरुजी हेकडे, महेंद्र गहेलवाल, शैलेश महाला, दिनेश चव्हाण, राजेश मांगलेकर, प्रमोद शनवार,े अशोक शेलके, गटशिक्षाधिकारी रामेश्वर मालवे व सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
आमसभा में नागरिकों ने तहसील की विविध समस्याएं रख. जिसमें घरकुल की समस्या अधिक थी. घरकुल योजना में अनियमितता होने की बात नागरिकों ने कही. तथा मेलघाट के चिखलदरा में निर्माण होने वाली जलसंकट की समस्या नागरिकों ने रखी. नागरिकों ने बताया कि, कई गांवों में पानी की टंकिया तो बनी है, लेकिन उन टंकियों में पानी नहीं तथा कई स्थानों पर काम घटिया दर्जे का हुआ है. जलापूर्ति शुरु होने से पहले ही पाइप लाइन फूटी है. नागरिकों की समस्याएं सुनने के पश्चात विधायक काले ने संबंधित अधिकारियों को नागरिकों की समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाए, यह आदेश दिए.
सभा दौरान सरपंच व अन्य पदाधिकारियों ने सबस्टेशन का मुद्दा रखा. चिखलदरा तहसील के जारीदा में 33 केवी का सब सेंटर तैयार तो किया गया, किंतु वनविभाग की मंजूरी नहीं मिलने से यह सबस्टेशन अब तक शुरु नहीं करने से 50 गांव की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. सभा में शिक्षा के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण कराया गया. मेलघाट के बच्चे शिक्षा के प्रवाह से दूर है, यह समस्या सामाजिक कार्यकर्ता भैय्यालाल मावसकर ने रखी. इसके अलावा चिखलदरा तहसील के मोरगड आकी इस दुर्गम गांव में एसटी बस सेवा शुरु करने की मांग भी इस समय की गई. साथही चिखलदरा तहसील के कृषि कार्यालय जो परतवाडा में शुरु है, उसे पुन: चिखलदरा में लाया जाए, रोगायो, जलापूर्ति योजना के अधूरे कार्य आदि सहित अनेक मुद्दों पर सभा गूंजी. विधायक काले ने मेलघाटवासियों की समस्या तुरंत हल करने के आदेश दिए. आदेश का पालन नहीं करन ेवालों पर कार्रवाई की जाएगी, ऐसा विधायक केवलराम काले ने कहा.

Back to top button