चिखलदरा स्कायवॉक काफी महत्वपूर्ण
जिले के पर्यटन विकास के लिए अच्छा मौका, राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दी जानकारी
अमरावती दि.24 – विदर्भ के नंदनवन के रुप में चिखलदरा विख्यात है. इस जगह स्कायवॉक बनाया गया तो, पर्यटन को काफी तेजी से गति मिलेगी और आदिवासी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसमें विभिन्न गरीब परिवारों को रोजगार प्राप्त होगा ही, इसके अलावा स्थानीय परिवारों को काम के लिए अन्य जगह स्थलांतरित होने की जरुरत नहीं पडेगी. जिले के पर्यटन विकास के दृष्टि से स्कायवॉक प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण है, ऐसा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने बताया.
जिले के चिखलदरा क्षेत्र के टायगर ब्लॉक प्रोजेक्ट अंतर्गत बफर जोन में महाराष्ट्र के सिडको विभाग व्दारा ग्लास स्कायवॉक का काम शुरु किया गया है. इस स्कायवॉक के निर्माण को गति दी जाए, इसलिए पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू व्दारा विशेष प्रयास किये गए. इसके अनुसार केंद्र शासन से अनुमति लेकर स्कायवॉक निर्माण की बाधा दूर हुई है. दुनिया के तीसरे क्रमांक का स्कायवॉक चिखलदरा में बने, इसके लिए उन्होंने शासन को प्रस्ताव भेजा था. स्कायवॉक के लिए केंद्र व राज्य शासन के साथ व संबंधित विभाग से पत्र व्यवहार कर स्कायवॉक को अनुमति दिलाने के लिए प्रयास किये. इस प्रयास को सफलता मिली. इसपर बच्चू कडू ने समाधान व्यक्त किया है. पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने भी पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में ली गई बैठक में इस बारे में राज्य शासन की ओर से केंद्र शासन की ओर प्रयास करने की मांग थी. महाविकास आघाडी शासन की ओर से केंद्र शासन की ओर तत्काल प्रयास कर अनुमति ली गई. अब स्कायवॉक विकास को गति मिलेगी.