अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

चिखलदरा स्कायवॉक का काम शुरु

दो साल से अधबीच में अटका था निर्माण

* केवलराम काले, रवि राणा की चुनावी जीत से शुभ शुरुआत
चिखलदरा/दि. 28 – विदर्भ के नंदनवन से बडी अच्छी खबर मिल रही है. सबसे बडे हिल स्टेशन चिखलदरा में निर्माणाधीन एशिया का सबसे लंबा स्कायवॉक का दो वर्षों से अटका पडा निर्माण कार्य शुरु हो गया है. यह स्कायवॉक आनेवाले दिनों में टूरिस्ट का सबसे बडा आकर्षण बनेगा. स्कायवॉक की वजह से निश्चित ही हिल स्टेशन के पर्यटन को जबरदस्त बढावा मिलनेवाला है. इसके पुन: शुरु हुए निर्माण कार्य को विधानसभा चुनाव में मेलघाट से केवलराम काले और बडनेरा से रवि राणा की विजय के कारण संभव होने की चर्चा यहां सुनने मिल रही है. बहरहाल सामान्य टूरिस्ट और चिखलदरा के व्यापारियों को स्कायवॉक के निर्माण आरंभ होने से सुखद समाचार मिला है. इससे चिखलदरा आनेवालों की संख्या दोगुना होने के साथ यहां उनका कामकाज, व्यापार बढने की उन्हें बडी आशा है.
* फडणवीस का ड्रीम प्रोजेक्ट
एशिया के सबसे बडे 500 मीटर अर्थात आधा किमी लंबे स्कायवॉक को तत्कालीन सीएम देवेंद्र फडणवीस का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है. उसके निर्माण का ठेका इंदौर की कंपनी को दिए जाने के साथ प्रत्यक्ष निर्माण प्रारंभ हो गया था. इस बीच वन व पर्यावरण मंत्रालय की कुछ अनुमति प्रलंबित रहने से काम रोकना पडा था. दो वर्षों से कार्य अटके होने से टूरिस्ट के साथ-साथ यहां के व्यापारी वर्ग में भी निराशा थी.
* नवनीत राणा ने दिलवाई मंजूरी
पर्यावरण मंत्रालय की आवश्यक मंजूरी के लिए तत्कालीन सांसद नवनीत राणा ने अनुरोध पत्र लिखे थे. बारंबार फालोअप लेने से स्कायवॉक को एनओसी दिए जाने की जानकारी है. अब प्रत्यक्ष निर्माण दोबारा आरंभ होने से अगले कुछ माह में स्कायवॉक के बनकर तैयार होने की उम्मीद जागी है.
* सैलानियों का आकर्षण
चिखलदरा का स्कायवॉक यहां आनेवाले हजारों-लाखों सैलानियों का निश्चित ही एक बडा आकर्षण रहेगा. यहां के प्रसिद्ध प्राकृतिक पॉईंट और नजारे देखने के साथ ही स्कायवॉक देखने और उस पर चलने के लिए सैलानी अभी से उत्सुक हैं. फलस्वरुप चिखलदरा के व्यापारियों, होटल व्यवसायियों और टूरिस्ट गाइड व टैक्सी चालकों के लिए आनेवाले दिनों में भरपूर व्यवसाय की उम्मीद देखी जा रही है. यहां के लोग बीजेपी से चुनकर आए विधायक केवलराम काले, महायुति के रवि राणा सहित जिले के अन्य नेताओं के कारण इस प्रकल्प के पूरा होने की उम्मीद व्यक्त कर रहे हैं.

Back to top button