अमरावतीमुख्य समाचार

पहली ही दमदार बारिश से चिखलदरा भीगा

36 मिमी दर्ज, मौसम हुआ सुहाना

चिखलदरा/दि.27– विदर्भ के नंदनवन में पहली बारिश ने ही मौसम सुहावना कर दिया है. आल्हाददायक वातारवण बना है. सभी क्षेत्र में बरसात होने से जून में ही यहां पर्यटकों के बडी संख्या में उमडने की संभावना देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में 36.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. कुछ माह की गर्मियों के बाद आई बारिश ने लोगों को राहत दी है. कृषक वर्ग भी आनंदित नजर आ रहा है.
सतपुडा पर्वत कतार में करीब 1 हजार मीटर उंचाई पर स्थित चिखलदरा विदर्भ का एकमात्र हिल्सटेशन है. गहरी खाई, प्रपात दूर तक कालीन जैसे बिछी हरियाली और धुंध की चादर का नजारा बारिश में देखने मिलता है.
ऐसे ही यहां देवी पाइंट, पंचबोल पाइंट, वॉटर बोटिंग और दुपहिया से सैर सपाटे के लिए भीमकुंड, वन उद्यान दर्शनीय है. अभी प्रपात शुरु होने है फिर भी दो-तीन दिनों की बरसात में यहां वातावरण शीतल कर दिया है. धुंध दिखाई पड रही है. वातावरण लुत्फ लेने लायक है.

Back to top button