‘न्यू ईयर’ पर चिखलदरा में रहेगी धूम
भीडभाड के मद्देनजर आवाजाही के मार्ग में बदलाव
* प्रशासन ने पर्यटकों से नियमों का पालन करने का किया आवाहन
अमरावती /दि.27- विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा में आगामी 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाली भीडभाड को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने चिखलदरा की ओर आने-जाने वाले मार्गों पर आवाजाही संबंधित नियमों में बदलाव किया है. साथ ही चिखलदरा जाने वाले सभी पर्यटकों से इन नियमों का पालन करने का आवाहन भी किया है.
बता दें कि, अमरावती जिले में ठंडी हवा वाले पर्यटन स्थल के तौर पर विख्यात चिखलदरा में प्रतिवर्ष ही 31 दिसंबर को अमरावती जिले सहित आसपास के जिलों से बडे पैमाने पर पर्यटक नये साल का जश्न मनाने हेतु आते है. जिसके चलते 31 दिसंबर से 1 जनवरी के दौरान परतवाडा से चिखलदरा के बीच रहने वाले संकरे व पहाडी घुमावदार रास्ते पर वाहनों की भीडभाड होकर ट्रैफिक जाम होने और हादसा घटित होने की संभावना बनी रहती है. इस बात के मद्देनजर 31 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 1 जनवरी को शाम 6 बजे तक परतवाडा से धामणगांव गढी होते हुए चिखलदरा जाने वाले रास्ते को परतवाडा से चिखलदरा जाने हेतु वनवे कर दिया गया है. इसी तरह चिखलदरा से परतवाडा वापिस आने हेतु चिखलदरा से घटांग होते हुए परतवाडा की ओर आने वाला रास्ता वनवे रहेगा. ताकि इस दौरान चिखलदरा से परतवाडा की ओर आने व जाने वाले वाहनों को एक-दूसरे के आमने-सामने न आना पडे. इसे लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं जिलाधीश कार्यालय की ओर से विशेष अधिसूचना जारी की गई है. जिसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 एवं मुंबई पुलिस अधिनियम 1951 के अनुसार कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी जारी की गई है.