अमरावतीमुख्य समाचार

जल्द शुरु होगा चिखलदरा के स्काय वॉक का काम

दिल्ली से मिली एनओसी

चिखलदरा/दि.26-चिखलदरा के विकास की राह तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ड्रीम प्रोजेक्ट स्काय वॉक का काम जल्द ही शुरु होने वाला है, यह जानकारी सिडको कार्यालय के व्यवस्थापक अक्षय महल्ले ने दी. उन्होंने बताय कि, 19 मई को सरकार का नोटीफिकेशन जारी हुआ है. जिसमें चिखलदरा स्काय वॉक को एनओसी दी गई है. जिसके तहत जल्द ही स्काय वॉक का काम शुरु होगा. अभी बारिश का समय होने से काम बारीश के बाद शुरु किया जाएगा. जिसे पूरा होने में डेढ से दो साल का समय लगेगा. ज्ञात रहे कि, 500 मीटर लंबे इस स्काय वॉक का काम पिछले दो साल से केंद्र की एनओसी नहीं मिलने के कारण बंद पडा था. जिसकी वजह से यहां के होटल व्यवसायी चिंता में थे. क्योंकि स्काय वॉक शुरू होने के बाद यहां का पर्यटन व्यवसाय अपनी उंचाई पर रहेगा. तथा रोजगार भी बढेगा. चिखलदरा काव मुख्य व्यवसाय पर्यटन पर ही है. 26 मई 2023 को विधायक राजकुमार पटेले के विशेष प्रयास से सिडको के महाप्रबंधक शर्मा ने विधायक पटेल के साथ चिखलदरा स्कायवॉक का दौरा किया था. जिसमें सिडको की तरफ से मुख्य व्यवस्थापक जामनीकर ने आने वाले दिक्कतों के बारे में उन्हें अवगत कराया था. जिसके बाद तत्काल कार्रवाई हुई. काम शुरु करने के लिए सिडको द्वारा कंपनी जो की इंदौर की है, उसे पत्र दे दिया है. मानसून को देखते हुए काम बारिश के बाद ही शुरु होगा. काम के लिए लगभग डेढ से 2 साल का लगेंगे. किंतु काम शुरु होते ही यहां के प्रॉपर्टी व्यवसाय में भी गजब का उछाल आने की संभावना है.
बतादें कि, 500 मीटर लंबे स्काय वॉक में सिर्फ केबल लटकाना, डेक लगाना बाकी है. इसमें 407 मीटर पर सैलानी भ्रमण कर सकते है. साथही उसमें मुख्य अडचन पुलिस वायरलेस सेंटर से एन्ट्री तथा पब्लिक मुवमेंट के लिए 2184 स्क्वेअर मीटर जगह पुलिस वायरलेस सेंटर से मांगी है. मगर वह मिलना बाकी है. गौरतलब रहे कि, पुलिस वायरलेस सेंटर के पिलर खडा करने के जगह के लिए काम बंद पड गया था, तब दैनिक अमरावती मंडल के लगातार प्रयासों के कारण ही काम शुरु हो पाया था. दूसरी परेशानी पार्किंग की जगह की है. उसे भी हल करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसी जानकारी है. जिसकी वजह से यहां के व्यापारियों को राहत मिली है. उन्होंने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा विधायक राजकुमार पटेल का धन्यवाद किया है.

Related Articles

Back to top button