अमरावती

घोसले से निचे पडी चिल की बचाई जान

वसा संस्था का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.1 – स्थानीय शहर के रेखा कॉलोनी परिसर में एक पेड पर चिल ने घोसला बनाया था. इस घोसले में चिल के दो छोटे बच्चे थे. यह चिल के बच्चे काफी छोटे है. कल घोसले से एक चिल का बच्चा निचे गिर पडा. घोसले में जाने के प्रयास में वह पेड से निचे गिर पडा था. इस छोटे से चिल के बच्चे के पंखों में ताकत नहीं रहने से वह अपने घोसले में नहीं पहुंच सकता था. इस बात का पता परिसर के कुछ लोगों को चला. उन्होंने इसकी जानकारी वसा संस्था को दी. खबर मिलते ही वसा संस्था के भूषण सायंके व उनकी टीम ने रेखा कॉलोनी में पहुंचकर उस चिल के बच्चे को रेस्क्यू किया. उसकी वैद्यकीय जांच की और फिर से उस चिल के बच्चे को घोसले में रख दिया. इस तरह वसा संस्था के भूषण सायंके, शुभम सायंके, मुकेश वाघमारे व रोशन इंगले ने चिल के इस बच्चे को उसका अधिकार का घर दिलवाने में समय पर पहुंचकर मदत की. उनके इस कार्य की सभी ओर प्रशंसा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button