अमरावतीमहाराष्ट्र

चलम छावनी व डेबुजी नगर वासियों को आवास योजना दें लाभ

अन्यथा 16 दिसंबर से अनशन की चेतावनी

अमरावती/दि.7– महापालिका अंतर्गत आने वाले कैम्प परिसर व्यंकय्यापुरा में से इंदिरा गांधी नगर, चिलम छावणी और डेबुजी नगर के झोपडपट्टीधारकों को उनके घरप का पीआर कार्ड प्रशासन द्वारा तुरंत उपलब्ध कराया जाए, यह मांग भीम सेना के संस्थापक अध्यक्ष दादासाहेब खडसे ने की है. उक्त मांग पूर्ण नहीं हुई तो 16 दिसंबर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस आशय का ज्ञापन उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि, व्यंकय्यापुरा में से इंदिरा गांधी नगर, चिलम छावनी, यह लोगबस्ती सरकार द्वारा घोषित झोपडपट्टी सूची में आती है. यहां पर अधिकांश लोगों के मकान पक्के है. मनपा की विविध सहुलियतें इस क्षेत्र में लागू की गई है. बावजूद इसके यहां के लोगों को सरकार की ओर से पीआर कार्ड उपलब्ध नहीं कराने से उन्हें उनके अधिकार से वंचित रहना पड रहा है. यहां के सभी लोगों को घरकुल आवास योजना का लाभ तुरंत देने की मांग भीम सेना के संस्थापक अध्यक्ष दादासाहेब खडसे ने की है. अन्यथा 16 दिसंबर से कैंप स्थित महापौर बंगले के सामने बेमियादी अनशन करने की तैयारी दर्शायी है. इस आशय के ज्ञापन की प्रतिलिपी मनपा आयुक्त, व भूमिलेख अभिलेख कार्यालय के जिला अधीक्षक को दी.

Back to top button