अमरावती

बाल पुरस्कार विजेता जिया राय के काम बच्चों को प्रेरणा देने वाले

महिला व बालविकास मंत्री एड.यशामति ठाकुर का प्रतिपादन

मुंबई/ दि.3– जिया राय विकलांग है. उन्होंने अपनी विकलांगता को मात देते हुए युवती ने ओपन वॉटर पैरास्वीमिंग और ओपन वॉटर स्वीमिंग में विश्व स्तर पर नामलौकिक किया है. बाल पुरस्कार विजेता जिया राय के काम बच्चों को प्रेरणा देने वाले है, ऐसा प्रतिपादन महिला व बालिवकास मंत्री तथा अमरावती जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने व्यक्त किया.
क्रीडा श्रेणी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित जिया राय का सत्कार महिला व बालविकास मंत्री एड.यशोमती ठाकुर के हस्ते किया गया, इस समय वे बोल रही थी. मंत्री ठाकुर ने कहा कि जिया को ऑटीझम है. फिर भी वह उत्तम स्वीमिंग खिलाडी बनी है. केवल 13 वर्ष की जिया ने आज यह पराक्रम किया है. पालकों ने अपने बच्चों में क्या कमी है यह न देखते हुए वे क्या कर सकते है, उस ओर ध्यान देना चाहिए. जिया के इस सफलता पर उसके पालकों का योगदान काफी महत्वपूर्ण है. इस वजह से उनका भी सत्कार और अभिनंदन मंत्री ठाकुर ने किया. जिया को भविष्य में जो भी सहायता मिलेगी, उस बारे में शासन के रुप में हम हमेशा उसके पीछे खडे है, ऐसा भी आश्वासन मंत्री ठाकुर ने दिया. इस सत्कार समारोह में जिया के पिता मदन राय और मां रचना राय उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button