पानी में डूबने से बच्चे की मौत
दोस्तों के साथ घुमने निकला था 13 वर्षीय मो. फाजील
* लालखडी के पास पानी के गढ्ढे से बरामद हुआ शव
अमरावती/दि.15– स्थानीय सौदागरपुरा परिसर में रहनेवाला मो. फाजील मो. फारूख नामक 13 वर्षीय बच्चा गत रोज दोपहर के समय अपने तीन दोस्तों के साथ हमेशा की तरह किराये की साईकिल लेकर परिसर में सैरसपाटा करने निकला और लालखडी परिसर के पास एक गढ्ढे में जमा पानी के निकट जाकर मोबाईल पर सेल्फी और वीडियो निकालने के चक्कर में उसी गढ्ढे में जा गिरा. जहां पर पानी में डूब जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. इस घटना के चलते सौदागरपुरा परिसर में रोष व हडकंप की स्थिति देखी जा रही है.
पता चला कि, अपनी ही उम्रवाले जिन तीन दोस्तों के साथ गत रोज मो. फाजील किराये की साईकिल लेकर घुमने निकला था, वे तीनों ही दोस्त कल शाम ही वापिस लौट आये थे और उन्होंने खुद के द्वारा ली गई साईकिले भी संबंधित दुकान में जमा करा दी थी. जिसके बाद वे अपने घर चले गये, लेकिन जब रात 9-10 बजे तक चौथी साईकिल वापिस नहीं आयी, तब साईकिलवाले ने इस संदर्भ में उसी परिसर में रहनेवाले उन तीनों बच्चों से इस बारे में पूछताछ की, तब उन्होंने बताया कि चौथी साईकिल लेकर गया मो. फाजील तो शाम को ही लालखडी के पास स्थित पानी के गढ्ढे में डूब गया था. यह पता चलते ही संबंधित परिवारों सहित पूरे परिसर में हडकंप मच गया और लोगबाग दौडे-भागे नागपुरी गेट पुलिस के पास पहुंचे. साथ ही रात के समय लालखडी परिसर के पास पानी के गढ्ढे में खोजबीन करनी शुरू की गई. किंतु अंधेरा काफी घना रहने के चलते मो. फाजील का कहीं कोई पता नहीं चला. ऐसे में आज सुबह दोबारा खोजबीन करनी शुरू की गई और उन तीनोें बच्चों को भी घटनास्थल पर ले जाया गया. जिनकी निशानदेही पर गढ्ढे के पास खडी किराये की साईकिल बरामद कर ली गई. साथ ही पानी के गढ्ढे में गोताखोर उतारते हुए मो. फाजील के शव को बाहर निकाला गया. पश्चात इस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल के शवागार में भिजवाया गया. नागपुरी गेट पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है.