अमरावती

बाल श्रमिकों को चाइल्ड लाइन ने कराया मुक्त

बडनेरा ईंट भट्टी पर मजदूरी करने वाले

बडनेरा/दि.2 – बडनेरा परिसर की ईंट भट्टी पर काम करने वाले 6 बाल श्रमिकों को हनुमान प्रसारक मंडल की चाइल्ड लाइन ने मुक्त कराया. मंगलवार को चाइल्ड लाइन ने बालकों की देखरेख एवं संरक्षण देने वाले विभाग के साथ ईंटभट्टी परिसर में छापा मारकर यह कार्रवाई की. इस दौरान 6 बालक ईंट भट्टी पर काम करते दिखाई दिये. बालकों की जान खतरे में डालकर उनसे काम करवाने वाले संबंधित ईंटभट्टी मालिकों पर बडनेरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ईंट भट्टी पर 6 बच्चे 12 किलो वजन वाली 4-4 ईंट सिर पर लेकर ईंटभट्टियों पर चढ़ते नजर आये. यह बच्चे महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के होने से उन्हेें अपने परिवार के साथ काम पर बुलाया गया था. जिनमें दो बालक 11 वर्ष एवं दो बालक 16 वर्ष आयु के थे.
देश में छोटे बच्चों से काम करवाना कानूनी अपराध है. इसलिए महिला व बालविकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत बालकों की देखरेख व संरक्षण के लिए 24 घंटे आपातकालीन सेवा चाइल्ड लाइन 1098 सक्रिय है. अमरावती के बडनेरा में ईंटभट्टी पर नाबलिग बच्चों से काम करवाया जा रहा है. ऐसी शिकायत चाइल्ड लाइन को मिली. चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने ईंटभट्टी परिसर का निरीक्षण किया. जहां छोटे बच्चे काम करते नजर आये. उन बालकों को काम से मुक्त करने व ईंटभट्टी मालिक के चुंगल से छुड़वाने के लिए सहायक कामगार आयुक्त को पत्र दिया. 1 फरवरी की सुबह बडनेरा के ईंटभट्टी परिसर में चाइल्ड लाइन ने छापा मारकर कार्रवाई कर इन बालकों की मेडिकल जांच की गई. जिनकी देखरेख व संरक्षण के दृष्टिकोण से बालकों को बाल कल्याण समिति, अमरावीत के समक्ष उपस्थित कर सरकारी बालगृह में भेजा गया.
इस मामले में हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव माधुरी चेंडके,चाइल्ड लाइन के संचालक प्रा. डॉ.नितीन काले,उपसंचालक प्रा.प्रशांत घुलक्षे,महिला व बाल विकास अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे, सहायक कामगार आयुक्त प्रशांत महाले, बडनेरा के थानेदार बाबाराव अवचार ने मार्गदर्शन किया. बच्चों को काम से छुड़वाने में चाइल्ड लाइन की टीम के समन्वयक अमित कपूर, समुपदेशक सपना गजभिये, टीम सदस्य मीरा राजगुरे, पंकज शिनगारे, सरिता राऊत, अजय देशमुख, शंकर वाघमारे, ऋषभ मुंंदे, गोकुल सोलकर,सहायक कामगार आयुक्त राहुल काले,अविकांत चौधरी, अर्चना कांबले, विस्तार अधिकारी शिक्षण विभाग के रामटेके, शिरसाट,स्वास्थ्य विभाग की मनीषा सूर्यवंशी,नायब तहसीलदार आर. वानखडे, बडनेरा थाने के राजकुमार राऊत, अभिजीत गावंडे ने कार्रवाई की.

मोर्शी में भी 13 वर्षीय बालक को छुड़वाया

15 दिन पहले सहायक कामगार आयुक्त कार्यालय अमरावती अंतर्गत आयोजित बाल कामगार अभियान में मोर्शी में काम करने वाले एक 13 वर्षीय नाबालिग को छुड़वाया. यहां संबंधित मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विगत 15 दिनों में कुल 7 बालकों को बाल कामगार प्रथा से मुक्त किया गया.

Back to top button