अमरावती

चाईल्ड लाइन ने भातकुली तहसील में रुकवाया बालविवाह

गरीबी हालात के कारण लिया था विवाह का निर्णय

अमरावती/ दि.11 – बालपन में पिता का निधन, घर की हालत नाजूक और रिश्तेदारों ने बनाई दुरिया के कारण बाल विवाह स्वीकार करने वाली लडकी को चाईल्ड लाइन का आधार मिला. चाईल्ड लाइन की टीम ने जानकारी मिलते ही सगाई के बाद नियोजित विवाह रुकवा दिया.
जानकारी के अनुसार चाईल्ड लाइन के 1098 नि:शुल्क आपातकालिन सेवा क्रमांक पर भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय लडकी का विवाह 26 वर्षीय युवक से तय होने की जानकारी प्राप्त हुई. श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के चाईल्ड लाइन की टीम ने जिला महिला व बालविकास, बालकल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण कक्ष कार्यालय, इसी तरह भातकुली पुलिस थाने में लिखित जानकारी दी. गांव खोजने के बाद वहां की लडकी का 15 जून को सगाई हो जाने व बालविवाह किसी कारण से आगे बढाने की बात सामने आयी. लडकी के पिता का निधन व रिश्तेदारों की परेशानी के कारण चार बच्चों को लेकर मजदूरी के लिए गांव-गांव भटने वाली महिला ने बडी बेटी का विवाह करना तय किया. टीम ने कानून की जानकारी देते हुए 18 वर्ष पूरा होने तक विवाह नहीं करायेंगे, ऐसा गारंटी पत्र लिखवा लिया. इसी तरह वर पक्ष के लोगों को चेतावनी दी गई. लडकी को बालगृह भिजवाया गया. उसके भाई-बहनों को भी बालगृह भिजवाया जाएगा, ऐसा बताया गया. बालकल्याण समिति अध्यक्ष किरण मिश्रा, सदस्य दीपाली महाजन, सुचिता बर्वे, सारिका तेलखेडे, चाईल्ड लाइन के जिला समन्वयक अमित कपुर, समुपदेशक सपना गजभिये, सदस्य मीरा राजगुरे, पंकज शिनगारे, सरिता राउत, अजय देशमुख, शंकर वाघमारे, वृषभ मुंदे, अभिजित ठाकरे, जिला बाल संरक्षण कक्ष की सीमा भाकरे, आकाश बरवट, भातकुली के थानेदार टाले, पुलिस उपनिरीक्षक तायडे, ग्रामसेवक, पुलिस पटेल आदि ने कडी मेहनत की

Back to top button