धारणी/दि.23– तहसील के सालई गांव में चाइल्ड लाइन ने बालविवाह रोका. यहां के 17 वर्षीय लड़का और 16 वर्षीय लड़की के बीच प्यार हुआ. दोनों ने एक-दूसरे से विवाह के वादे कर अपने माता-पिता को यह बात बताई, लेकिन दोनों नाबालिग रहने से माता-पिता ने विवाह से इन्कार किया. उन्होंने धारणी चाइल्ड लाइन को बुलाकर बालविवाह रद्द कर दिया. यह घटना धारणी के समीप सालई में घटी. आदिवासी प्रकल्प कार्यालय, पुलिस विभाग व चाइल्ड लाइन के समन्वयक अर्जुन पवार के प्रयासों से मेलघाट में बालविवाह प्रतिबंधक कानून के बारे में जनजागृति होने की बात इस घटना से उजागर हो रही है. धारणी से 10 किमी. की दूरी पर स्थित सालई गांव में नाबालिग प्रेमी- प्रेमिका ने अपने अभिभावकों से विवाह की अनुमति मांगी. अभिभावकों ने चाइल्ड लाइन के समन्वयक अर्जुन पवार को बुलाकर दोनों का समुपदेशन किया. विवाह की आयु पूर्ण होने पर दोनों की विवाह करने का वादा भी किया. इस बारे में हामी पत्र व आपसी करार भी किया गया. पीआई अशोक जाधव, ग्राम सेवक अतुल गड़वाले, अर्जुन पवार, आंगनवाडी सेविका तथा आशा वर्कर ने सहयोग देने से बालविवाह रद्द हुआ.