अमरावती

चाईल्ड लाईन की टीम ने रोका बाल विवाह

दो नाबालिगों का करवाया जा रहा था विवाह

अमरावती/दि.16 – 0 से 18 साल के बच्चों के लिए दिन रात नि:शुल्क सेवा देनेवाली चाईल्ड लाईन की टीम द्बारा दो बालविवाह को रोका गया. आपातकालीन सेवा चाईल्ड लाइन 1098 मिली जानकारी पर नांदगांव खंडेश्वर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले क्षेत्र में 14 वर्षीय दो बालको का बाल विवाह करवाया जा रहा है. जिसमें चाईल्ड लाइन की टीम को जानकारी मिलते ही टीम ने बाल विवाह को लेकर जांच की. जिसमें लडकी की आयु 14 व लडके की आयु 14 रहने की जानकारी सामने आयी.
चाईल्ड लाइन अमरावती द्बारा इस संदर्भ में महिला व बाल विकास अधिकारी, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण कक्ष अधिकारी व पुलिस स्टेशन नांदगांव खंडेश्वर को पत्र दिया और उसके पश्चात चाईल्ड लाइन की टीम नांदगांव खंडेश्वर पुलिस स्टेशन में पहुंची. जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से केस को लेकर चर्चा की. चाईल्ड लाइन की टीम पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और बाल विवाह को रोक दिया.
बाल विवाह को रोकने के लिए हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, सचिव माधुरी चेंडके, चाईल्ड लाईन के संचालक प्रा. डॉ. नितीन काले, उपसंचालक प्रा. प्रशांत घुलक्षे, महिला व बालविकास अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे, बाल कल्याण समिति सदस्या अंजली घुलक्षे, अजय डबले, ग्रामीण महिला सेल प्रमुख बंसा मॅडम ने मार्गदर्शन किया. साथ ही इस महत्वपूर्ण कार्य को चाईल्ड लाईन टीम के समन्वयक अमित कपूर, समुपदेशक सपना गजभिये, टीम की सदस्या मीरा राजगुरे, पंकज शिनगारे, सरिता राउत, अजय देशमुख, शंकर वाघमारे, ऋषभ मुंदे व नांदगांव खंडेश्वर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक हेमंत ठाकरे, प्रफुल्ल शहारे, ममता अंबुलकर व बालगृह की अधिक्षिका ने अंजाम दिया.

Related Articles

Back to top button