अमरावती

चाईल्ड लाईन की समयसूचकता से बालविवाह रोका

नाबालिग दूल्हा-दुल्हन सिर्फ 14 वर्ष के

अमरावती/दि.12- महिला व बालविकास मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत 0 स 18 आयु समूह के बच्चों के लिए दिन-रात कार्य करने वाली निःशुल्क आपातकालीन सेवा चाईल्ड लाईन 1098 पर जानकारी मिली कि नांदगांव खंडेश्वर पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले क्षेत्र में नाबालिग 14 वर्षीय दो बालकों का बालविवाह करवाया जा रहा है. जिसके अनुसार चाईल्ड लाइन की टीम ने इस बारे में जांच किये जाने पर लड़की की आयु 14 वर्ष व लड़के की उम्र 14 वर्ष होने की बात ध्यान में आयी.उस समय चाईल्ड लाईन अमरावती द्वारा इस बारे में महिला व बालविकास अधिकारी, बालकल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण कक्ष अधिकारी व पुलिस स्टेशन नांदगांव खंडेश्वर को पत्र दिया गया. पश्चात तुरंत ही चाईल्ड लाइन टीम नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने पहुंचे व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से केस बाबत चर्चा कर टीम व पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंची और बाल विवाह रुकवाया.
यह बालविवाह रुकवाने के लिए हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव माधुरी चेंडके, चाईल्ड लाइन के संचालक प्रा. डॉ. नितीन काले, उपसंचालक प्रा. प्रशांत घुलक्षे, महिला व बालविकास अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे, बालकल्याण समिति सदस्या अंजली गुलाक्षे, अजय डबले, ग्रामीण महिला सेल प्रमुख बंसा मॅडम ने मार्गदर्शन किया. साथ ही महत्वपूर्ण कार्य चाईल्ड लाइन टीम के समन्वयक अमित कपूर, समुपदेशक सपना गजभिये, टीम मेंबर मीरा राजगुरे, पंकज शिनगारे, सरिता राऊत, अजय देशमुख, शंकर वाघमारे, ऋषभ मुंदे व नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक हेमंत ठाकरे, प्रफुल्ल शाहरे, ममता अंबुलकर व बालगृह की अधिक्षिका ने किया.

Related Articles

Back to top button