अमरावती

बाल विवाह : 4 एफआईआर

खोलापुरी गेट की घटना

अमरावती/दि.18 – 1 वर्ष पहले नाबालिग लडकी की शादी करवाकर ससुराल भेज दिया, जिससे नाबालिग लडकी की डफरिन अस्पताल में प्रस्तूती होने से यह निर्धारित से कम उम्र में बाल विवाह कराने का तथ्य सामने आया. खोलापुरी गेट पुलिस ने इस प्रकरण में बाल विवाह करने व नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने के मामले में पति, सास, ससुर तथा लडकी की मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. 16 वर्षीय नाबालिग लडकी को 3 दिन पहले प्रसूती के लिए जिला महिला अस्पताल (डफरिन) में भर्ती कराया था. जहां उसने एक शिशु को जन्म दिया.
अस्पताल में कागजात जांच करने पर नवजात शिशु को जन्म देने वाली लडकी के आधार कार्ड पर जन्म तारीख 12 जुलाई 2005 इतनी लिखी थी. 15 वर्ष की उम्र में विवाह करने का तथ्य उजागर हुआ. अस्पताल की सूचना पर गाडगे नगर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने नाबालिग लडकी का बयान दर्ज किया. जिसमें यह बात सामने आयी कि, नाबालिग लडकी की मां की सहमति से उसके ससुरालियों ने विवाह कराया था. जिससे वह गर्भवती हुई और उसने नवजात को जन्म दिया. घटनास्थल खोलापुरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button