अमरावती

गोपगव्हाण में बालविवाह, अपराध दर्ज

अमरावती/दि.8 – समीपस्थ बडनेरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत गोपगव्हाण में एक नाबालिग लडकी का विवाह लगाकर देने के मामले में बडनेरा पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. किंतु अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुमित गजानन गवली (21, शिराला) के साथ 17 वर्ष 6 माह उम्र की नाबालिग लडकी का विवाह 30 अप्रैल को हुआ. इस मामले में गोपगव्हाण के ग्रामसेवक प्रदीप भीमराव निचडे ने बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. इस पर 6 मई को अपराध दर्ज किया गया. इस मामले में सुमित गवली, उसकी मां व नाबालिग लडकी की मां आदि के खिलाफ बालविवाह प्रतिबंधक कानून 2006 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज कांबले, शुभांगी गुल्हाने, पुलिस हेडकाँस्टेबल राजेंद्र घोंगडे यह जांच कर रहे है. इस मामले में वहां के ग्रामसेवक को शिकायत देने के अधिकार है.

Back to top button