अमरावती

वरूड में उजागर हुआ बालविवाह

अल्पवयीन लडकी की हो रही थी शादी

  • ग्रामसेवक की शिकायत पर अपराध दर्ज

  • नाबालिग दूल्हन को भेजा गया बाल सुधारगृह

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.५ – दर्यापुर तहसील अंतर्गत वरूड बु. गांव में एक १५ वर्षीय अल्पवयीन लडकी का बालविवाह होने की शिकायत संबंधित ग्रामसेवक द्वारा येवदा पुलिस थाने में दर्ज करायी गयी है. जिसके चलते दुल्हे एवं उसके परिजनों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए नाबालिग दूल्हन को बालसुधार गृह में भिजवाया गया है. जिला महिला बालविकास कार्यालय द्वारा विगत २५ अगस्त को जारी पत्र के अनुसार ग्रामसेवक राजेश उगले को इस घटना के बारे में सुचित करते हुए बताया गया कि, १३ अगस्त को वरूड बु. गांव निवासी १५ वर्षीय नाबालिग लडकी का विवाह गांव में ही रहनेवाले पंकज गणेश पुंडकर के साथ हुआ है. इस लडकी की जन्मतारीख ७ मई २००५ रहने की जानकारी सामने आयी है. इस संदर्भ में गांव में जाकर प्रत्यक्ष जांच करने पर ग्रामसेवक ने भी पाया कि, १३ अगस्त को विवाहबध्द हुई लडकी की आयु १८ वर्ष से कम है और विगत १३ अगस्त को अपरान्ह लगभग ३ बजे इस लडकी का गांव में ही रहनेवाले पंकज पुंडकर नामक युवक के साथ विवाह करवाया गया. जिसके बाद ग्रामसेवक उगले ने १ सितंबर को येवदा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. जिसके अनुसार पंकज पुंडकर व उसके परिजनों के खिलाफ बालविवाह प्रतिबंधक अधिनियम २००५ की धारा ३ व ४ के अनुसार अपराध दर्ज किया गया है. साथ ही इस नाबालिग लडकी को अमरावती के बालसुधारगृह में भिजवाया गया.

Related Articles

Back to top button