अमरावतीमहाराष्ट्र
अस्पताल में हुई प्रसूति से उजागर हुई बालविवाह की घटना
अमरावती /दि. 20– एक 17 वर्षीय युवती की परतवाडा के शासकीय अस्पताल में प्रसूति हुई. इस कारण उसके बालविवाह का पता चला. 17 जनवरी को यह घटना उजागर हुई. इस प्रकरण में चांदुर बाजार पुलिस ने पीडिता के 22 वर्षीय कथित पति के खिलाफ शुक्रवार को दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक मई 2024 के दौरान आरोपी यह पीडिता को एक लॉज पर ले गया और वहां पर उसके साथ बलात्कार किया. वह उसे मुंबई भी ले गया. इस दौरान वह गर्भवती हो गई. जिस युवती की प्रसूति हुई वह नाबालिग रहने का पता चलते ही परतवाडा पुलिस को जानकारी दी गई. परतवाडा की उपनिरीक्षक संजीवनी पुंडगे ने शासकीय अस्पताल में पहुंचकर उसके परिवार के सामने बयान दर्ज किया. पीडिता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.