नांदगांव खंडेश्वर में रोका बालविवाह
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – जिले के नांदगांव खंडेश्वर स्थित एक नाबालिग लडकी का 27 मई को होने वाला बालविवाह रोकने में बाल संरक्षण कक्ष को सफलता मिली. वाशिम जिले की कारंजा तहसील के उंबरडा बाजार स्थित एक लडकी के साथ यह विवाह होने वाला था.
इस बाबत यहां के बालविकास प्रकल्प अधिकारी विरेंद्र गलफट को वाशिम से जानकारी प्राप्त्ा हुई. उन्होंने गटविकास अधिकारी विनोद खेडकर की सूचना पर पुलिस निरीक्षक के पास विस्तृत शिकायत दी. उसके अनुसार महिला बालविकास के कर्मचारी चव्हाण, आंगणवाडी सेविका लेकुरवाले व पुलिस सिपाही मेश्राम ने ओंकारखेडा परिसर के संबंधित घर जाकर लडकी के माता-पिता को समूचा घटनाक्रम पूछा. लडकी नाबालिग रहने से नियोजित विवाह रद्द करना चाहिए, इस तरह का समुपदेशन बालविकास प्रकल्प अधिकारी ने फोन पर किया. उसके बाद पुलिस की ओर से उन्हें लिखित समझ दिया गया. गलफट ने उंबरडा बाजार पुलिस थाने में भी इस मामले की जानकारी देकर लडके के पालकों को समझ देने की अपील की है.