अमरावतीमहाराष्ट्र

पोटे महाविद्यालय की ओर से बाल रक्षा कीट वितरण का शुभारंभ

आयुष व एम्स ए का उपक्रम

अमरावती/दि.5– अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान दिल्ली भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्बारा प्रायोजित बाल रक्षा कीट के वितरण का पीआर पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ मेडिकल सायन्सेस आयुर्वेद में संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल के हाथों शुभारंभ किया जायेगा. 1 से 16 इस उम्र के बालकों के लिए अखिल भारतीय संस्थान आयुर्वेद संस्थान दिल्ली द्बारा निमित्त व भारत सरकार के आयुष्य मंत्रालय ने प्रायोजित इस किटम में च्यवनप्राश, आयुष बाल क्वाथ सिरप, संजीवनी बुटी व अणु तेल का समावेश है. बालकाेंं की रोग प्रतिकारक शक्ति बढाने के लिए बालकों की शारीरिक व बौध्दिक विकास करने इस उपक्रम का उद्देश्य है. कीट वितरण शुभारंभ के कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. श्याम भुतडा ने प्रास्ताविक किया.
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटील ने मार्गदर्शन किए. कार्यक्रम में नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य सुज्ञान गवई, शाला की उपमुख्याध्यापिका सोनल निस्ताने, डॉ. हेमलता माहोरे, डॉ. चैतन्य कावलकर, डॉ. मकरंद सोनारे, डॉ. अनिरूध्द भोपले, डॉ. दिलीप चर्‍हाटे, डॉ. सोनाली ठाकरे, डॉ. राजेश ठाकरे, डॉ. स्वाती सावरकर, डॉ. भारती बिरे, डॉ. अभय पांडे किशोर डफ्फर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. पारूल नांदगांवकर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अजिंक्य माहोरे, सचिन खांडे, अमोल कुर्‍हाडे, उंबरकर, योगेश गवली, संगीता नागपुरे, सायली पोटे, कोेमल पडोले ने परिश्रम किए.

 

 

Related Articles

Back to top button