अमरावतीमुख्य समाचार

बाल सुधारगृह की बालिका को 20 मिनट में ढुंढ निकाला

जिला अस्पताल से लापता हो गई थी

अमरावती/ दि. 10- शासकीय लडकियों के बाल सुधारगृह की 14 वर्षीय बालिका की तबियत खराब हो जाने की वजह से उसे जिला अस्पताल के वार्ड क्रमांक 14 में भर्ती किया गया था. परंतु रात 11 बजे बच्ची अस्पताल से लापता हो गई. पुलिस के 112 क्रमांक पर इसकी सूचना दी. खबर मिलते ही सिटी कोतवाली के बीट मार्शल के दल ने उस बालिका को केवल 20 मिनट में खोज निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार शासकीय लडकियों के बाल सुधारगृह में रखी गई 14 वर्षीय बालिका की कल तबियत खराब हो गई थी. इसपर बाल सुधारगृह की अधिक्षक ने बच्ची को इलाज के लिए इर्विन अस्पताल लाया. तबियत ज्यादा खराब होने से उसे डॉक्टर ने वार्ड क्रमांक 14 में भर्ती कर लिया. इलाज के दौरान रात 11 बजे बालिका इर्विन अस्पताल के वार्ड से गायब हो गई. इस बात की भनक लगते ही सख्ते में आये प्रशासन ने उसकी खोज शुरु की. मगर अस्पताल में कही भी पता नहीं चलने पर तत्काल पुलिस के 112 क्रमांक व कंट्रोल रुम को फोन किया. कंट्रोल रुम से तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. बीट मार्शल के दल ने केवल 20 मिनट में अमरावती रेलवे स्टेशन परिसर से खोज निकाला. लडकी को अपने कब्जे में लेने के बाद बाल सुधारगृह अधिक्षक के हवाले किया. यह कार्रवाई बीट मार्शल दल के मिर्जा नईम बेग, योगेश, सागर ठाकरे, विनोद मालवे के दल ने की.

Back to top button