अमरावतीमुख्य समाचार

बाल सुधारगृह से बालक को भगाया

फे्रजरपुरा पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया मामला

अमरावती/ दि.16 – शहर के विजय कॉलोनी स्थित सरकारी लडकों के बाल सुधारगृह से अज्ञात व्यक्ति व्दारा 14 वर्षीय बालक को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है. फे्रजरपुरा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार विजय कॉलोनी के लडकों के सरकारी बाल सुधारगृह में प्रशांत साखरे केअर टेकर के रुप में काम करते है. यहां पर रहने वाले बच्चों की वे देखभाल करते है. यहां के बाल सुधारगृह में पढाई के लिए 6 बालक संस्थाओं के है. वहीं 2 विधि संघर्षित बालक सहित कुल 8 बालक है. इसमें भी चाइल्ड केअर संस्था से एक अनाथ बालक को भी यहां पर 10 वर्ष पहले दाखिल किया गया था. तब से वह बालक संस्था में रह रहा था व संस्था की ओर से कक्षा सातवीं की पढाई भी कर रहा था, लेकिन इससे पहले भी वह बालक 7 से 8 मर्तबा संस्था से भाग निकला है. 14 दिसंबर की दोपहर जब प्रशांत साखरे अपनी ड्युटी पर पहुंचे तो वहां पर सभी छात्र मौजूद थे. इस समय 14 वर्षीय बालक सलमान ने केअर टेकर प्रशांत साखरे को बताया कि वह लघुशंका के लिए जा रहा है. लघुशंका के लिए वह निचले मंजिल पर गया, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटा. इसके बाद प्रशांत साखरे ने खुद जाकर देखा तो वह बालक वहां पर नजर नहीं आया. जिसके बाद प्रशांत साखरे ने अधिक्षक को तुरंत फोन पर सूचना दी. इसके बाद प्रशांत साखरे सहित सहयोगी शिक्षक डोंगरदीवे और आचारी बागले ने बालक को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कही पता नहीं चल पाया. वहीं चाइल्ड केअर को भी जानकारी दी गई. चाइल्ड केअर के टीम ने भी उसे ढूंढा, लेकिन कई पता नहीं चला. बालक को अज्ञात व्यक्ति व्दारा भगाकर ले जाने की शिकायत फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज की गई. फे्रजरपुरा पुलिस ने धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button