अमरावतीमुख्य समाचार

कर्नाटक में भी बच्चा विक्री

कलबुर्गी से सकुशल लाई पुलिस

* राजश्री सेन के कारनामे
नागपुर/दि.25- समाजसेवा के बहाने राजश्री सेन ने बच्चों की विक्री का रैकेट चला रखा था. उसने एक साल पहले कर्नाटक के कलबुर्गी में एक दंपत्ति को भी बच्चा बेचा था. यह जानकारी उससे पुलिस की सघन पूछताछ में मिली. जिसके बाद पुलिस ने कलबुर्गी जाकर बच्चें को अपने कब्जे में लिया और नागपुर आ रही हैं. बता दें कि नागपुर में पखवाडे भर पहले बच्चा विक्री का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ. उसके बाद गिरोह की कई खतरनाक बातें एक के बाद एक उजागर हो रही हैं. ं
* पिंकी के साथ कस्टडी में
राजश्री सेन को उसकी सहयोगी पिंकी उर्फ सुजाता लेंडे के साथ पुलिस हिरासत में रखा गया हैं. इसी दौरार कडाई से पूछताछ हो रही हैं. सेन का मोबाइल फोन जब्त किया गया. उसमें अनेक बच्चों के फोटो मिले. पुलिस प्रत्येक बच्चे की तलाश कर रही हैं. पहले हैदराबाद से एक बच्चा छूडाकर लाई अब कलबुर्गी का प्रकरण सामने आया. सेन ने एक साल पहले कलबुर्गी के युगल को डेढ लाख रुपए में बच्चा बेंचा था. उसने दंपत्ति को पहले 37 हजार रुपए ऑनलाइन जमा करने कहे थे. फिर बच्चा गोद लेने के नोटरी किए कागजात देने पर बाकी रकम दी. यह बच्चा कुही की एक महिला का हैं. अनैतिक संबंधो से जन्मे बच्चे वह बेच देती. दोनो सेन और पिंकी ने भंडारा में भी ऐसे ही बच्चों की विक्री की थी.

Related Articles

Back to top button