अमरावती -दि.3 मशानगंज स्थित बीजासेन माता मंदिर प्रांगण में शनिवार को क्षेत्र की महिलाओं ने भक्तिभाव से संतान सप्तमी की पूजा की. पंडित कृष्णा पटेरिया ने न केवल पौराहित्य किया बल्कि व्रत पूजन का महत्व भी बतलाया. शिव-पार्वती की पूजा में चंदन, अक्षद, धूप, दीप, नैवेद्य, सुपारी, नारियल अर्पित किये गये. व्रत के पूजन में चांदी की चूडी का भी महत्व बतलाया गया. इस दिन महिलाएं मीठे पुए खाकर रहती हैं. इस समय शारदा साहू, ज्योति साहू, मंजू बसेरिया, हर्षा साहू, नेहा साहू, पूजा साहू, मीना गुप्ता, नेहा साहू, पूजा साहू, रिना साहू, भगवती साहू, नीता साहू, काजल श्रीवास्तव, रौशनी साहू, कोमल बसेरिया, रेखा बाई, कल्पना गुप्ता, ललिता साहू, पूजा बसेरिया, निकिता बिजोरे, प्रीति बसेरिया, रौशनी गुप्ता, समीक्षा गुप्ता, छाया साहू, पिंकी साहू, शितल साहू, सपना साहू, किरण बाई, रिना साहू, रिना अहेरवार, नीता साहू, करिश्मा अहेरवार, दीपा साहू, सरिता साहू, माया साहू, शिला साहू, प्रमिला बसेरिया, किरण साहू, कांचन साहू, पूजा साहू, विनीता साहू, उमा बाई आदि की उपस्थिति रही.