गांधी विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में बाल लैगिंक अत्याचार कानून कार्यशाला
जिला विधि सेवा प्राधिकरण व गांधी विद्यालय का आयोजन
अंजनगांव बारी/ दि. 11– न्यू एज्युकेशन सोसायटी बडनेरा द्बारा संचालित गांधी विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय बडनेरा, जिला विधि सेवा प्राधिकरण अमरावती व गांधी विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 9 जनवरी को बाल लैगिंक अत्याचार कानून 2012 तथा विद्यार्थियों के लिए बाल अनुकूल कानून, सेवा व सुरक्षा योजना विषय को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
कार्यशाला की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या अनिता सदाफले ने की तथा प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर उप मुख्य अधिवक्ता न्याय रक्षक कार्यालय के एड. अमित सहारकर, पर्यवेक्षक दिलीप इखार, निकिता चव्हाण, अनुराधा खंडारे उपस्थित थे. कार्यशाला में एड. अमित सहारकर ने बाल लैगिंक अत्चार कानून 2012 इस विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया व उन्होंने कानून, सेवा व सुरक्षा योजना की जानकारी दी. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य अनिता सदाफले ने विद्यार्थियों को बाल लैगिंक अत्याचार को लेकर सावधान रहने का आवाहन किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक पर्यवेक्षक दिलीप इखार ने किया तथा संचालन निकिता चौहान व आभार अनुराधा खंडारे ने माना. इस समय विद्यार्थियों और शिक्षक उपस्थित थे.