अमरावती

सिटीलैंड के कांची क्रिएशन में बाल कामगार कृतिदल ने मारा छापा

दो बाल मजदूरों को कराया आजाद

* दुकान मालिक के खिलाफ नांदगांव पुलिस थाने में अपराध दर्ज
अमरावती/ दि. 13- महाराष्ट्र राज्य बाल कामगार इस अनिष्ठ प्रथा से मुक्त कराने के लिए जिला दंडाधिकारी के नियंत्रण में बालकामगार कृति दल व्दारा छापामार अभियान शुरु किया गया है. कामगार उपायुक्त पाठणकर के निर्देश पर जिला बाल कामगार कृति दल ने नांदगाव पेठ सिटी लैंड स्थित कांची क्रिएशन में छापा मारा. यहां अवैध तरीके से काम कराये जा रहे दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया. इतना ही नहीं तो दुकान के संचालक निलेश दुलारी के खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया हेेै.
जिला दंडाधिकारी के नियंत्रण में बाल कामगार कृतिदल का छापामार अभियान कल 12 मई को चलाया गया. कामगार उपायुक्त नि. पा. पाटनकर के निर्देश पर जिले में सहायक कामगार आयुक्त प्र. रा. महाल्ले के मार्गदर्शन में जिला बाल कामगार कृतिदल ने नांदगांव पेठ स्थित सिटीलैंड के कांची क्रिएशन नामक दुकान में छापा मारा. सरकारी कामगार अधिकारी रा. रा. काले की उपस्थिति में दुकान निरीक्षक अमर खेतकडे को उस दुकान में दिखाई दिये दो नाबालिग कामगारों को मुक्त कर दुकान के मालिक निलेश दुल्हानी के खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दफा 374 व नाबालिग न्याय (बच्चों का ध्यान व सुरक्षा कानून) 2015 की धारा 79 के तहत अपराध दर्ज किया है. इस कार्रवाई में कामगार विभाग की दुकान निरीक्षक श्रेणी-2 अर्चना कांबले, निरीक्षक अविकांत चौधरी, नायब तहसीलदार श्यामकांत देशमुख, पुलिस विभाग के सुनील तेलमोरे, महिला व बालकल्याण विभाग की ओर से किशोर धुर्वे, स्वास्थ्य विभाग के आकाश बरवट, चाईल्ड लाइन के एकनाथ दाहे, मिरा राजगुरे का समावेश था. जिलाधिकारी ने सभी दुकानदारों से आह्वान किया है कि, अपने प्रतिस्थानों में बाल मजदूरों को न रखा जाए, ऐसी जानकारी प्र सहायक कामगार आयुक्त ने जारी पत्र के माध्यम से दी.

Related Articles

Back to top button