बिलासपुर जा रही ट्रेन में महिला यात्री की प्रसूति
स्टेशन मास्टर चंदनखेडे और आशीष सुंठवाल ने की तत्पर सहायता
अमरावती/दि.24 – पुणे से बिलासपुर जा रही ट्रेन 12850 के एस-1 कोच में यात्रा कर रही महिला को अचानक प्रसूति वेदना शुरु हो गई और बडनेरा स्टेशन आने से पहले चलती गाडी में ही प्रसूति हुई. उन्होंने एक सुंदर बच्ची को जन्म दिया. ट्रेन में चल रहे टिकट निरीक्षक आशीष सुंठवाल ने न केवल रेल्वे स्टाफ को इस बारे में सूचित किया, बल्कि प्रसूता की यहां रहने और देखभाल में सहायता की. यह घटना गत शाम बडनेरा स्टेशन पर हुई. उपरान्त आज उसके अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर उसकी दुर्ग जाने की व्यवस्था भी सुंठवाल ने की.
जानकारी के अनुसार महिला यात्री और नवजात को स्टेशन मास्टर चंदनखेडे तथा सुंठवाल ने तत्काल व्यवस्था कर रुग्णवाहिका से बडनेरा के मोदी अस्पताल में भर्ती करवाया. महिला और उसके पति के यहां रहने एवं खानपान का प्रबंध किया. डॉक्टर्स से चर्चा की. डॉक्टर्स ने नॉर्मल प्रसूति होने के कारण एक दिन के आराम के बाद महिला को घर जाने की अनुमति दे दी. तब तक उसकी संपूर्ण व्यवस्था बडनेरा रेल्वे कर्मचारियों विशेष कर आशीष सुंठवाल ने तत्परता से की. जिससे महिला और उसका पति आज जब दुर्ग के लिए रवाना हुआ, तो बडनेरा स्टेशन पर मिले आत्मीय व्यवहार से गदगद था. उन दोनों ने रेल अधिकारियों की खुद बढाई की.