अमरावती

हव्याप्र मंडल द्वारा कोरोना से सुरक्षा के लिए बालपन अभियान चलाया

चाईल्ड लाईन १०९८ सूचना फलक का लोकार्पण

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २ – श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती की चाईल्ड लाईन १०९८ की ओर से विशेष जरूरतमंद बालको के एरिया में कोरोना में सुरक्षित बालपन यह जनजागृति अभियान चलाया गया. कोराना की इस बीमारी से बालक की सुरक्षा इस विषय पर मार्गदर्शन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस अनुसार बालको को नि:शुल्क मास्क, हॅन्डवाश वितरण भी किया गया व हाथ धोना, मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग कैसे रखी जाए, सुरक्षा के लिए कौन-कौन सी योजना चलाई जानी चाहिए. इस संबंध में सोशल डिस्टेंसी रखकर बालको को व उनके पालको को जानकारी देकर प्रयोग करके समझाया. चाईल्ड लाइन १०९८ विषय पर भी जनजागृति की गई. कार्यक्रम की विशेष अंगणवाडी सेविका नीलू ताराचंद मेश्राम ने चाईल्ड लाईन १०९८ की संपूर्ण सूचना फलक नि:शुल्क तैयार किए. यह चाईल्ड लाईन १०९८ के बोर्ड का उद्घाटन बालविकास प्रकल्प अधिकारी अतुल भडांगे व आंगणवाडी सुपरवायजर प्रेमीला भरणे के हाथों की गई. कार्यक्रम में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव प्रा. डॉ. माधुरीताई चेंडके, चाईल्ड लाईन के संचालक प्रा. प्रशांत घुलक्षे ने किया. इस कार्यक्रम में जिला बाल विकास प्रकल्प अधिकारी अतुल भडांगे, अंगणवाडी सुपरवायजर प्रेमीला भरणे उपस्थित थे. उसी प्रकार बालको की मदद के लिए दिन रात महत्वपूर्ण कार्य चाईल्ड लाईन केन्द्र समन्वयक अमित कपूर, समुपदेशक फाल्गुन पालकर, टिम मेंबर पंकज शिनगारे, शंकर वाघमारे, अजय देशमुख, सुरेन्द्र मेश्राम,राजगुरे, सरिता राऊत, चेतन वरठे कर रहे है. कार्यक्रम का नियोजन अंगणवाडी सेविका नीलू मेश्राम ने किया.

Related Articles

Back to top button