अमरावती

चाइल्ड लाइन ने किया बाल विवाह का प्रयास विफल

नाबालिग वधू को किया शासकीय रिमांड होम में रवाना

अमरावती/दि.9 – हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की चाइल्ड लाइन, बाल संरक्षण कक्ष के अधिकारियों व्दारा बाल विवाह का प्रयास विफल कर दिया.
जानकारी के अनुसार हव्याप्र मंडल की चाइल्ड लाइन 1098 पर 16 वर्षीय नाबालिग का विवाह पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक से होने की जानकारी मिलते ही इसकी जानकारी जिला महिला बाल विकास अधिकारी व संबंधितों को दी गई. जिसके चलते टीम बडनेरा थाने के पुलिस दल के साथ बालिका के घर पर पहुंचे. लेकिन तब तक परिजनों ने वधु को भगाकर युवक के घर लेकर जाने की जानकारी मिली. पश्चात इस बात का पता लगाकर टीम वहां पहुंची. बालिका के माता-पिता को बडनेरा पुलिस थाने लाया गया. बाल विवाह प्रतिबंधक कानून की चेतावनी देकर नोटिस दी गई.
पश्चात बालिका तथा बारातियों, बालिका के माता-पिता, वर को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित किये जाने पर समिति ने अभिभावकों से बाल विवाह रोकने का गारंटी पत्र लिखवा लिया. नाबालिग की घरेलू स्थिति गरीब होेने के मद्देनजर उसे अमरावती के शासकीय रिमांड होम में रखा गया.

Related Articles

Back to top button