अमरावती

बच्चों ने भी मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

अमरावती दि.15- पूरे देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया गया. राष्ट्रीय कार्यक्रम में आज बच्चों ने भी भाग लेते हुए अलग-अलग पोषाख धारण कर राष्ट्रीय ध्वज लहराया. इसी तरह जुनेरा फातेमा मसालेवाले, आयेशा फातेमा, अबुजर खान, मिरास फातेमा, मोहसीन अली, हुरेन फातेमा मो आबिद ने भी तिरंगा झंडा लहराकर आजादी का जश्न मनाया.

Back to top button