अमरावती

स्पर्धा में हिस्सा ले कर ही बच्चे आगे बढ़ना सीखते है

मुफ्ती फिरोज कासमी

जामीयतुल हसनैन में जलसा-ए-आम
स्पर्धा में सहभागी तालिबे इल्म को इनाम से नवाजा
अमरावती/ दि. 29 – छोटी बड़ी स्पर्धाओं में ही सहभागी होकर मदरसे या स्कूल में पढने वाले तालीबे इल्म आगे की बड़ी स्पर्धाओं में अपने हुनर को दिखाने के लिए तैयार होते है. अगर बच्चों को तालीम देने वाले चाहे तो तालीबे इल्म को एक काबील इंसान बनाते है. इस लिए बच्चों की तालीम के समय उनके स्कील डेवलपमेंट के बारे में भी सोचना जरुरी है. क्योंकि छोटी-छोटी स्पर्धाओं में सहभागी होकर ही विद्यार्थी आगे की बड़ी स्पर्धाओं में आगे बढ़ना सिखते है. इस तरह की तकरीर के माध्यम से मुफ्ति फिरोज कासमी ने मदरसे में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की.
चांदुर बाजार के कसाबपुरा में स्थित जामियतुल हसनैन मकतब में हर साल की तरह इस साल भी 25 अगस्त को शाम 7 बजे से जलसा-ए-आम का आयोजन किया गया. जलसे के पूर्व मदरसे में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए विभिन्न तरह की स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जलसे के दौरान स्पर्धा में सहभागी विद्यार्थियों को मेहमानों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस समय मंच पर दारूल उलूम (धामोरी) के सदर हाफिज मो. नाजीमोद्दीन अंसारी, मुख्य प्रवक्ता के रुप में मुफ्ती नुरुद्दीन इशआती, मुफ्ति फिरोज खान कासमी, मुफ्ति मो. साबीर मजाहेरी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. इस समय जामियतुल हसनैन मकतब के सदर हाफिज आसीफ हुसैन, मुफ्ती अनीस खान नदवी, मुफ्ती अजहर नदवी, मौलाना काशीफ हुसैनी, मौलाना दानियाल हुसैनी, मौलाना जांबाज खान नदवी, मौलाना नावेद नदवी, हाफिज तनवीर, हाफिज फरहान, हाफिज कैफ, हाफिज मुन्तजीम, हाफिज मुजाहिद, मिर्जा लाईक बेग, सै. शहजाद, मो.रेहान सहित मदरसा में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी व उनके पालकवर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button