अमरावतीमुख्य समाचार

बच्चों ने बनाया चंद्रयान

बजरंग मंडल में गणेशोत्सव झांकी

* पत्र परिषद में डॉ. राजेश जवादे द्वारा जानकारी
अमरावती/दि.16– अंबागेट पटवीपुरा के बजरंग गणेश मंडल में नन्हें मुन्नों द्वारा चाव से निर्मित चंद्रयान की झांकी प्रस्तुत की जा रही है. उसी के साथ 15 फीट की विठ्ठल मूर्ति सेल्फी पॉइंट बनाया जा रहा है. झांकी का उदघाटन गुरुवार 21 सितंबर को होगा. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष डॉ. राजेश जवादे ने दी. प्रेसवार्ता में विजय टोंगसे, सचिन इंगोले, जयेश देसाई, उदय चाकोते, आदित्य तेटू, आयुष पवार, शेखर मकवाने, आदित्य निहाटकर प्रशांत देशपांडे, सुनील मकवाने, प्रफुल्ल टोंगसे, अरुण तेटू, अभिजीत टोंगसे, रोहीत नोटावाले, राजेंद्र बालापुरे, रविंद्र चिखलकर, जय मामर्डे, संजय मापले एवं मीना पांढरे, सीमा मामर्डे, वंदना मकवाने उपस्थित थे.
ृसंजय मापले ने बताया कि इस बार नामदेव पायरी और विठ्ठल का गर्भगृृह, रुक्मिणी का गर्भगृह के साथ पंढरपुर का हूबहू देखावा प्रस्तुत किया जाएगा. ऐसे ही शिवराज्याभिषेक की झांकी भी होगी. मंडल ने प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ट मंडल का पुरस्कार प्राप्त किया है. चंद्रयान-3 की झांकी ओम प्रशांत मामर्डे, युवराज मामर्डे, आराध्य टोंगसे इन विद्यार्थियों ने तैयार की है.

Related Articles

Back to top button