हिन्दी पखवाडे में बच्चों ने बनाई हस्तलिखित बुलेटिन
अमरावती प्रतिनिधि/दि. ७ – स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल काटोल में बड़े ही अनूठे अंदाज में हिन्दी पखवाडा मनाया जा रहा है. कोविड-१९ संक्रमण काल में बड़ी सादगी से ऑनलाईन हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया. विद्यार्थियों ने सुंदर हस्ताक्षर,कविता लिखी, मेरा प्रिय कवि एवं हस्तलिखित बुलेटिन भी बनाया और अपने अपने वीडियो स्कूल के साथ शेयर किए. बुलेटिन में कोविड-१९,पर्यावरण, वन महोत्सव को सम्मिलित किया. बच्चों ने निबंध भी लिखे. कार्यक्रम के सफलतार्थ सुश्री सुनीता नासरे, सीमा ताटे, मोनिका शंभरकर ने परिश्रम किया. स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र मिश्र ने हिन्दी पखवाडे के दौरान वीडियो द्वारा विद्यार्थियों एवं पालको से संपर्क स्थापित किया. उन्होंने विद्यार्थियों की हिन्दी पखवाडे में भागीदारी की सराहना की. कुछ विद्यार्थियों ने स्वलिखित कविताए भी शेयर की. उन्होंने सभी विद्यार्थियों की सराहना की. कुछ विद्यार्थियों ने स्वलिखित कविताए भी शेयर की. उन्होंने सभी विद्यार्थियों की सराहना की ओर उनका अभिनंदन किया. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे स्कूल में १० जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाएगा. अमृता प्रीतम की शताब्दी परउनकी कविताओं के हस्ते लिखित पत्रिका का स्कूल में लोकार्पण किया जाएगा. उन्होंने हिन्दी पखवाडे को सफल एवं यादगार बनाने में सहयोगी एवं सहभागी सभी का अभिनंदन किया.